मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में नसबंदी के बाद कोरोना संक्रमित हुई महिला भागी, स्वास्थ्य विभाग ने किया होम आइसोलेट - ujjain corona update

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी लगते ही महिला (Corona infected woman skipped district hospital ujjain) जिला अस्पताल से फरार हो गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उसे ट्रैक कर लिया और अब उसे होम आइसोलेट किया है.

Corona infected woman skipped after sterilization in district hospital ujjain
जिला अस्पताल में नसबंदी के बाद कोरोना संक्रमित हुई महिला भागी

By

Published : Jan 13, 2022, 10:07 PM IST

उज्जैन। जिला अस्पताल में नसबंदी कराने गई ग्रामीण इलाके की एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नसबंदी के बाद ही वह महिला अस्पताल से भाग (Corona infected woman skipped district hospital ujjain) गई. महिला उज्जैन के नजदीक 20 किलोमीटर दूर नरवर के सेमलिया गांव की रहने वाली है. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे ढूंढ़ निकाला. अब महिला और उसके पति को होम आइसोलेट किया गया है.

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह

इमरती देवी के अमृत वचन! हम तो करते हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन, मीडिया वाले रोड़ा बनते हैं

उज्जैन के चरक अस्पताल का है मामला

चरक अस्पताल में नरवर थाना क्षेत्र के सेमलिया गांव की महिला को नसबंदी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. भर्ती होने के बाद महिला का अन्य रूटीन टेस्ट के साथ ही कोविड-19 टेस्ट भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम को ही पॉजिटिव आई. अस्पताल प्रबंधन महिला को माधवनगर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भेजने की तैयारी कर रहा था, लेकिन महिला को ले जाने के लिए जब स्टाफ वार्ड में पहुंचा तो महिला वहां से जा चुकी थी.

जिला अस्पताल में नसबंदी के बाद कोरोना संक्रमित हुई महिला भागी

स्वास्थ्य विभाग ने महिला को किया होम आइसोलेट

चरक अस्पताल में नसबंदी कराने वाली सभी महिलाओं का कोविड टेस्ट किया जा रहा है. महिला के परिजन पिछले साल कोविड पॉजिटिव आए थे. उसी के चलते महिला और उसका पति कोरोना से डरकर भाग गए. अस्पताल से महिला को मोबाइल नंबर से ट्रैक कर लिया गया है. स्वाथ्य विभाग ने उसे घर पर होम आइसोलेट कर दिया है.

महिला के संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट जरूरी

नरवल में रहने वाली महिला के संपर्क में आए सभी लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है, उसके पति व अन्य परिजनों का भी टेस्ट कराया जाएगा. यह एहतियातन जरूरी है, ताकि कोरोना फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details