उज्जैन। जिला अस्पताल में नसबंदी कराने गई ग्रामीण इलाके की एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नसबंदी के बाद ही वह महिला अस्पताल से भाग (Corona infected woman skipped district hospital ujjain) गई. महिला उज्जैन के नजदीक 20 किलोमीटर दूर नरवर के सेमलिया गांव की रहने वाली है. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे ढूंढ़ निकाला. अब महिला और उसके पति को होम आइसोलेट किया गया है.
इमरती देवी के अमृत वचन! हम तो करते हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन, मीडिया वाले रोड़ा बनते हैं
उज्जैन के चरक अस्पताल का है मामला
चरक अस्पताल में नरवर थाना क्षेत्र के सेमलिया गांव की महिला को नसबंदी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. भर्ती होने के बाद महिला का अन्य रूटीन टेस्ट के साथ ही कोविड-19 टेस्ट भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम को ही पॉजिटिव आई. अस्पताल प्रबंधन महिला को माधवनगर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भेजने की तैयारी कर रहा था, लेकिन महिला को ले जाने के लिए जब स्टाफ वार्ड में पहुंचा तो महिला वहां से जा चुकी थी.