उज्जैन। जिले के घट्टिया तहसील में फूलों की खेती करने वाले किसान इन दिनों काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. वैसे तो लॉक डाउन के चलते पूरे भारत में आर्थिक संकट के बादल मंडराने लगे हैं. लोग घरों में भी बैठकर जरूरी काम किसी तरह निपटाने की जुगत में लगे हैं. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या फूल की खेती करने वाले उन किसानों की है.
फूलों की खेती कर रहे किसानों पर पड़ी कोरोना की मार, खेतों में ही सड़ रहे फूल
घट्टिया तहसील में फूलों की खेती करने वाले किसान इन दिनों काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. वैसे तो लॉकडाउन के चलते पूरे भारत में आर्थिक संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
खेतों में ही सड़ रहे फूल
फूलों की खेती पर निर्भर रहने वाले सभी लोग बर्बादी के कगार पर आ गए. इस कारण क्षेत्र के फूलों की खेती करने वाले किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं और अपने खेतों में उपजने वाले फूलों को तोड़कर फेंकने को मजबूर हैं. लॉकडाउन के चलते इन लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार से भी इन्हें कोई अनुदान नहीं मिलता है. हालांकि अपने नुकसान को लेकर अब ये लोग सरकार की तरफ टकटकी लगाए हुए हैं कि शायद इनकी कोई समस्या दूर हो सके.