उज्जैन। जिले के सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 26 अप्रैल से जिले को कोरोना मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत उज्जैन शहर में गठित 400 से अधिक सर्वे टीम घर घर जाकर सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की पहचान करेंगी.कोरोना मुक्त अभियान के लिए सर्वे टीमों का गठन कर लिया गया है.
26 अप्रैल से शुरु होगा कोरोना मुक्त अभियान
इस अभियान में शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले को लगाया गया है. शहरी क्षेत्र में हर 250 घरों पर एक टीम सर्वे करेगी जिसमें घरों में जाकर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का परीक्षण करेगी.उन्हें घर पर ही आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जरूरत होने पर संबंधित मरीज की कोरोना की जांच करवाने का फैसला मरीज की स्थिति देखने के बाद डॉक्टर करेंगे.