मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: 26 अप्रैल से कोरोना मुक्त अभियान, घर-घर जाकर होगी मरीजों की पहचान

उज्जैन के सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 26 अप्रैल से कोरोना मुक्त अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए एक टीम भी गठित कर ली गई है. यह टीम घर पर ही खांसी, बुखार और जुकाम से पीड़ित मरीजों की पहचान करेंगी और जरूरत पड़ने पर कोरोना का टेस्ट भी करवाएगी.

corona-free-campaign-starts-in-ujjain-from-26-april
26 अप्रैल से शुरु होगा कोरोना मुक्त अभियान

By

Published : Apr 25, 2021, 8:23 PM IST

उज्जैन। जिले के सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 26 अप्रैल से जिले को कोरोना मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत उज्जैन शहर में गठित 400 से अधिक सर्वे टीम घर घर जाकर सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की पहचान करेंगी.कोरोना मुक्त अभियान के लिए सर्वे टीमों का गठन कर लिया गया है.

26 अप्रैल से शुरु होगा कोरोना मुक्त अभियान

इस अभियान में शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले को लगाया गया है. शहरी क्षेत्र में हर 250 घरों पर एक टीम सर्वे करेगी जिसमें घरों में जाकर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का परीक्षण करेगी.उन्हें घर पर ही आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जरूरत होने पर संबंधित मरीज की कोरोना की जांच करवाने का फैसला मरीज की स्थिति देखने के बाद डॉक्टर करेंगे.

इंदौर से एयरलिफ्ट कर जामनगर पहुंचाए गए ऑक्सीजन के खाली टैंकर


अभियान के लिए टीम की जाएगी गठित

अभियान का उद्देश्य कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर शुरुआत में ही बीमारी के गंभीर होने से पहले इलाज करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस बार फोकस सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों के उपचार पर अधिक रहेगा.कलेक्टर ने सभी सर्वे टीम को थर्मल गन, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डॉक्टर्स की टीम के पास पर्याप्त मात्रा में दवाई भी उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details