मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस बार शादियों पर नहीं दिख रहा कोरोना का प्रभाव, मुहूर्त से 2 महीने पहले ही बुक हुए कई मैरिज हॉल - कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण का प्रभाव (Effect of Corona Infection) कम होने के बाद इस साल शादी के सीजन से व्यापारियों को खासी उम्मीद है. शादियों से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि शादी के तीन सीजन कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गए. इस बार चौथे सीजन में अच्छा व्यापार होने की संभावना है. इस साल 15 नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो गया है.

Corona effect is not visible on weddings
शादियों पर नहीं दिख रहा कोरोना का प्रभाव

By

Published : Nov 16, 2021, 5:32 PM IST

उज्जैन।कोरोना संक्रमण का प्रभाव (Effect of Corona Infection) कम होने के बाद अब शादी का सीजन शुरु हो गया है. इससे व्यापार में जबरदस्त उछाल आने से व्यापारी वर्ग काफी खुश है. 15 नवंबर से अगले 1 माह तक देशभर में हजारों शादियां होंगी. इन शादियों से बाजार में धूम देखने को मिलेगी. उज्जैन में भी शादी का सीजन से जुड़े कैटरिंग, टेंट, गार्डन, कपड़े, ज्वेलर्स, फोटोग्राफर, बैंड वाले सहित कई अन्य व्यापारी के दुकानों पर रौनक दिखाई दे रही है.

शादियों के लिए 2 महीने पहले से ही कई प्रतिष्ठान बुक हो चुके हैं. जानकारों की मानें तो इस शादी के सीजन में कुल मिलाकर 50 करोड़ से अधिक का व्यापार होने का अनुमान है. हालांकि व्यापारी वर्ग का कहना है कि महंगाई के कारण धंधा मंदा रहने की आशंका है, लेकिन जिस तरह से बाजारों में भीड़ दिखाई दे रही है. उससे जरूर रौनक बढ़ी है.

शादियों पर नहीं दिख रहा कोरोना का प्रभाव

शर्त के साथ बुक हो रहे मैरिज हॉल

कोरोना वायरस संक्रमण काल में शादियों के तीन सीजन खराब हो जाने के बाद अब इस सीजन में बाजार उठने की उम्मीद कारोबारियों को है. हालांकि शादियों पर गाइडलाइन और महंगाई का असर दिखाई दे रहा है. लोग शादियां तो करेंगे, लेकिन मेहमानों की संख्या सीमित होगी. इसी के चलते कई लोग कैटरिंग, होटल, गार्डन बुक करते समय शर्ते भी रख रहे हैं कि यदि कोरोना फैलता है और नई गाइडलाइन आती है तो उसके अनुसार ही सर्विस देना पड़ेगी.

कांग्रेस प्रवक्ता की विवादित टिप्पणी बोलीं- कैमरा देखकर OVER EXCITED हो जाते हैं मोदी, कंगना सिरफिरी औरत

शादि के ती सीजन खराब, चौथे से उम्मीद

दरअसल मार्च 2020 में शुरू हुए लॉकडाउन से अप्रैल-मई का विवाह सीजन, नवंबर-दिसंबर का सीजन और फिर 2021 का अप्रैल माह का सीजन खराब हो गया था. इस दौरान शादियां कोरोना गाइडलाइन के तहत हुई थी. इस साल दीपावली पर हुई अच्छी ग्राहकी से बाजारों में रौनक लौटी है. दीपावली के साथ शादी की खरीदी का दौर भी शुरू हो गया है.

कोरोना संक्रमण के बाद अब मेहमानों की संख्या भी सरकार ने बढ़ाकर 300 कर दी है. इससे शादी के लिए तैयार लोगों ने तुरंत-फुरंत होटल, गार्डन और धर्मशालाएं बुक करवा ली है. बाजारों में भी खरीदी का दौर शुरू हो गया है. शहरी क्षेत्र से ज्यादा उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों की ग्राहकी का है. इस बार सोयाबीन की फसल अच्छी आने से किसान भी दिल खोलकर खरीदारी कर रहा है.

MP बच्चों के बीच पहुंचे 'क्रिकेट के भगवान',सलकनपुर माता मंदिर में दर्शन करेंगे सचिन तेंदुलकर

बैंड बाजार में 5 करोड़ के व्यापार की उम्मीद

उज्जैन के श्री राज दरबार बैंड के प्रो प्राइटर बाबूलाल बताते हैं कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार सीजन में उठाव है. एक महीने में ही सभी तिथियों के मुख्य मुहूर्त बुक है. शहर में करीब 30 से अधिक बैंड वाले हैं. सभी के पास काम हैं. बैंड के क्षेत्र में करीब 5 करोड़ का काम जिले भर में होने की संभावना है.

सर्राफा बाजार में 10 करोड़ के व्यापार की उम्मीद

सर्राफा बाजार के व्यापारी रिंकू भावसार बताते हैं कि शहर के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में भी भीड़ दिखाई दे रही है. सर्राफा व्यापारी काफी उत्साहित है. भीड़ देखकर अब वह भी प्रार्थना कर रहे हैं कि शादियों के इस सीजन में एक बार फिर पहले की तरह बहार लौटे आए. ज्वेलर्स रिंकू भावसार ने बताया कि उज्जैन में ही शादियों के सीजन में 10 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद है.

रेलवे स्टेशन में अब बीट नहीं कर पाएंगे कबूतर, रेल मंत्री ने ईटीवी भारत पर बताई विशेष व्यवस्था

कपड़ा व्यापार में आई रौनक

फ्रीगंज क्षेत्र में कपड़ा का व्यापार करने वाले योगेश ने बताया कि 2 वर्षों से हाथ पर हाथ रखकर बैठे थे. अब उम्मीद लग रही है कि दीपावली पर भी अच्छी ग्राहकी थी. वहीं कपड़े खरीदने आए ग्राहक ने कहा कि अब बंदीशे हटी है, तो शादियों में मजे लेने का मौका है. इसलिए अवसर छोड़ना नहीं चाहते हैं.

फोटोग्राफी के क्षेत्र में भी मिलेगा अच्छा काम

फोटोग्राफर शुभम बताते हैं कि 2 सालों से फोटोग्राफी का काम बंद होने के कारण हम लोग घर बैठे हुए थे. अब उम्मीद है कि इस बार शादियों का सीजन अच्छा रहेगा और उन्हें फोटो वीडियोग्राफी का अच्छा काम और पैसा भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details