उज्जैन।कोरोना संक्रमण का प्रभाव (Effect of Corona Infection) कम होने के बाद अब शादी का सीजन शुरु हो गया है. इससे व्यापार में जबरदस्त उछाल आने से व्यापारी वर्ग काफी खुश है. 15 नवंबर से अगले 1 माह तक देशभर में हजारों शादियां होंगी. इन शादियों से बाजार में धूम देखने को मिलेगी. उज्जैन में भी शादी का सीजन से जुड़े कैटरिंग, टेंट, गार्डन, कपड़े, ज्वेलर्स, फोटोग्राफर, बैंड वाले सहित कई अन्य व्यापारी के दुकानों पर रौनक दिखाई दे रही है.
शादियों के लिए 2 महीने पहले से ही कई प्रतिष्ठान बुक हो चुके हैं. जानकारों की मानें तो इस शादी के सीजन में कुल मिलाकर 50 करोड़ से अधिक का व्यापार होने का अनुमान है. हालांकि व्यापारी वर्ग का कहना है कि महंगाई के कारण धंधा मंदा रहने की आशंका है, लेकिन जिस तरह से बाजारों में भीड़ दिखाई दे रही है. उससे जरूर रौनक बढ़ी है.
शर्त के साथ बुक हो रहे मैरिज हॉल
कोरोना वायरस संक्रमण काल में शादियों के तीन सीजन खराब हो जाने के बाद अब इस सीजन में बाजार उठने की उम्मीद कारोबारियों को है. हालांकि शादियों पर गाइडलाइन और महंगाई का असर दिखाई दे रहा है. लोग शादियां तो करेंगे, लेकिन मेहमानों की संख्या सीमित होगी. इसी के चलते कई लोग कैटरिंग, होटल, गार्डन बुक करते समय शर्ते भी रख रहे हैं कि यदि कोरोना फैलता है और नई गाइडलाइन आती है तो उसके अनुसार ही सर्विस देना पड़ेगी.
शादि के ती सीजन खराब, चौथे से उम्मीद
दरअसल मार्च 2020 में शुरू हुए लॉकडाउन से अप्रैल-मई का विवाह सीजन, नवंबर-दिसंबर का सीजन और फिर 2021 का अप्रैल माह का सीजन खराब हो गया था. इस दौरान शादियां कोरोना गाइडलाइन के तहत हुई थी. इस साल दीपावली पर हुई अच्छी ग्राहकी से बाजारों में रौनक लौटी है. दीपावली के साथ शादी की खरीदी का दौर भी शुरू हो गया है.
कोरोना संक्रमण के बाद अब मेहमानों की संख्या भी सरकार ने बढ़ाकर 300 कर दी है. इससे शादी के लिए तैयार लोगों ने तुरंत-फुरंत होटल, गार्डन और धर्मशालाएं बुक करवा ली है. बाजारों में भी खरीदी का दौर शुरू हो गया है. शहरी क्षेत्र से ज्यादा उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों की ग्राहकी का है. इस बार सोयाबीन की फसल अच्छी आने से किसान भी दिल खोलकर खरीदारी कर रहा है.
MP बच्चों के बीच पहुंचे 'क्रिकेट के भगवान',सलकनपुर माता मंदिर में दर्शन करेंगे सचिन तेंदुलकर