उज्जैन। जिले में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद संक्रमित मरीज हर रोज बढ़ रहे है. आंकडा रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट द्वारा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव मौजूद रहे.
उज्जैन में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया जायेगा.
इसमें जनप्रतिनिधि और आला अधिकारियों ने फिर एक बड़ा निर्णय लिया कि 19 अप्रैल तक चलने वाले कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक बढ़ाया जायेगा. साथ ही इस बार शादियों का सीजन भी है, जिसमें केवल 50 लोग शामिल हो सकेंगे. वहीं अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. इस दौरान खरीदारी आसानी से की जा सकेगी. वहीं दोपहर 12 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक बेवजह किसी के भी आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. धार्मिक स्थल भी आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. इस दौरान विधायकों ने अपनी विधायक निधि से 50-50 लाख रुपये स्वास्थ्य लाभ में देने का निर्णय भी किया.
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने लिया निर्णय, 26 अप्रैल तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू
सांसद अनिल फिरोजिया का सांसद निधि के सवाल पर क्या कहा ?
सांसद अनिल फिरोजिया से पूछा गया कि स्वास्थ्य सेवा में विधायक निधि से 50-50 लाख रुपये दिया जा रहा है, तो आप सांसद निधि से कितना दे रहे है. इसका जवाब देते हुए सांसद फिरोजिया कहते है कि हमसे तो पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 में दो साल के लिए राशि ले रखी है. वहीं सांसद ने कहा हमे आज एक ऑक्सीजन टैंकर मिलने वाला है. किसी को भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी.