उज्जैन।पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा के दौरान महिला परीक्षक तपस्या ठाकुर ने छात्र को नकल करने से रोका, जिस पर माफी मांगने के बजाए छात्र 60 से 70 बाहरी लड़कों के साथ कॉलेज पहुंच गया. विवाद इतना बढ़ गया कि महिला परीक्षक थाने में FIR दर्ज कराने पहुंची. हालांकि अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है.
पॉलिटेक्निक कॉलेज: परीक्षा के दौरान नकल रोकने पर छात्र और महिला परीक्षक में विवाद - एसपी सचिन अतुलकर
उज्जैन में पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल रोकने को लेकर परीक्षक तपस्या ठाकुर और छात्र में विवाद हो गया था, लेकिन FIR दर्ज कराने के बजाए पुलिस इसे कॉलेज का आपसी मामला बता रही है.
![पॉलिटेक्निक कॉलेज: परीक्षा के दौरान नकल रोकने पर छात्र और महिला परीक्षक में विवाद copying during examination in Polytechnic College](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5604143-thumbnail-3x2-img.jpg)
महिला परीक्षक ने बताया कि एसपी सचिन अतुलकर को कई बार फोन किया गया, लेकिन एक बार भी एसपी ने जवाब नहीं दिया. उनका कहना है कि छात्रों ने धमकी भी दी है. छात्रों और छात्र नेता के अभद्रता व्यवहार पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे नाराज होकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर और प्राचार्य माधवनगर थाने पहुंचे, जहां पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया.
पुलिस का कहना है कि ये मामला कॉलेज का है. अगर ये कॉलेज के बाहर विवाद होता है तो कार्रवाई की जायेगी. महिला शिक्षिका 2 दिनों से आरोपी छात्र और छात्र नेता के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज करवाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पुलिस कांग्रेस सरकार के दबाव में कार्रवाई नहीं करना चाहती है.