मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेब सीरीज तांडव पर विवादः सैफ अली खान का पुतला फूंका - तांडव वेब सीरीज का विरोध

वेब सीरीज तांडव पर विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. महाकाल की नगरी उज्जैन में तांडव वेब सीरीज का विरोध किया गया. राष्ट्रीय हिंदू सेना के सदस्यों ने अभिनेता सैफ अली खान का पुतला जलाकर पोस्टर को चप्पल से मारा.

Effigy of saif ali khan burnt
सैफ अली खान का पुतला जलाया

By

Published : Jan 20, 2021, 7:40 PM IST

उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टावर चौक पर तांडव वेब सीरीज हिंदू देवी-देवताओं का अपमान के खिलाफ राष्ट्रीय हिंदू सेना ने तांडव की स्टार कास्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय हिंदू सेना ने अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंककर पोस्टर पर चप्पल बरसाई. सैफ अली खान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस बीच राष्ट्रीय हिंदू सेना के अध्यक्ष अवधेश पुरी महाराज का विवादित बयान सामने आया है. अवधेश पुरी महाराज सैफ अली खान को जलाने की बात कही है.



हम हिंदू हैं उनको भी जला देंगे


राष्ट्रीय हिंदू सेना के अध्यक्ष और संत अवधेश पूरी का कहना है कि भगवान शिव का अपमान करने वालों को हम हिंदू हैं उनको भी जला देंगे. आपको बता दें डायरेक्टर अली अब्बास के निर्देशन में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. वेब सीरीज तांडव में भगवान शिव अन्य देवी-देवताओं पर कलाकारों ने टिप्पणी की है. जिसको लेकर देशभर में हिंदू संगठन और हिंदू समाज में आक्रोश है. हाल ही में मध्य प्रदेश की बात करें तो जबलपुर में अभिनेता सैफ अली खान और अब्बास अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद हर जिले तहसील में पुतला दहन कर विरोध जताया जा रहा है.


शुक्रवार को रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव में अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी इसमें संज्ञान लेते हुए अमेजॉन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है. विवाद पहले एपिसोड के एक सीन पर है, जिसमें अभिनेता मोहम्मद यासीन भगवान शिव बने नजर आ रहे हैं. अभिनेता विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं, आखिर आपको किससे आजादी चाहिए उनके मंच पर आते ही एक संचालक कहता है, नारायण-नारायण प्रभु कुछ कीजिए. राम जी के फॉलोवर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details