मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Controversy OMG 2 : फिल्म यूनिट ने लीगल नोटिस का जवाब भेजा, महाकाल मंदिर पुजारी महासंघ कोर्ट जाने की तैयारी में - फिल्म यूनिट ने जवाब भेजा

अक्षय कुमार की ओ माय गॉड 2 को लेकर विवाद (Controversy OMG 2) अभी थमा नहीं है. फिल्म में अश्लील दृश्यों को लेकर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने महाकाल मंदिर के पुजारी और पुजारी महासंघ को नोटिस का जवाब भेजा है. पुजारी महासंघ अब आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है.

Controversy OMG 2 Film unit sent reply
ओ माय गॉड 2 को लेकर विवाद पुजारी महासंघ ने कोर्ट जाने की तैयारी में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 4:31 PM IST

ओ माय गॉड 2 को लेकर विवाद पुजारी महासंघ ने कोर्ट जाने की तैयारी में

उज्जैन।अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 को लेकर विवाद जारी है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म का विरोध हुआ लेकिन सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को एडिट करने के बाद रिलीज कराने की अनुमति दी गई. इसके बावजूद जब A सर्टिफिकेट मिला. इस पर महाकाल मंदिर के पुजारी ने आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि फिल्म में अश्लीलता दिखाई जा रही है. महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की ओर से दिए गया नोटिस अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता निर्देशक को पहुंचा था. अब नोटिस के जवाब में उचित रूप से निपटाने की बात फिल्म बनाने वाले मेकर्स की ओर से कही गई है.

फिल्म यूनिट ने जवाब भेजा :फिल्म के निर्माता निर्देशक और अक्षय कुमार के वकील ने नोटिस का जवाब भेजा है. नोटिस में लिखा है कि यदि आपका ग्राहक हमारे ग्राहक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने का विकल्प चुनता है तो कृपया ध्यान दें. हमारे ग्राहक द्वारा उसके साथ उचित रूप से निपटा जाएगा. कानून के तहत पूर्ण सीमा तक जिसकी लागत और परिणाम के संबंध में आपका एकमात्र जोखिम होगा. हमारे ग्राहक नोटिस में शामिल प्रत्येक कथन, कथन, दावा, विवाद और आरोप से इनकार करते हैं. फिल्म के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप और दावे झूठे, कानूनी रूप से अस्थिर होने के कारण पूरी तरह से खारिज कर दिए गए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कोर्ट में ले जाएंगे मामला :उज्जैन महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने बताया कि फिल्म ओ माय गॉड 2 को लेकर हमारे वकील के द्वारा फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अक्षय कुमार को नोटिस जारी किया गया था. भगवान शिव के प्रति जो अपमानजनक चित्रांकन किया गया है, उसे तुरंत हटावे व भगवान शिव के प्रति आस्था रखने वाले समस्त लोगों से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगें, लेकिन सूचना मिलने के बाद भी उक्त लोगों के द्वारा विवादित दृश्य हटाए नहीं गए और न क्षमा याचना की है. नोटिस का जवाब हमें मिल गया है. इसको लेकर अब हम सीधे कोर्ट जा रहे हैं. कोर्ट के माध्यम से खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details