उज्जैन। तराना विधानसभा के कायथा ब्लॉक में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में कायथा में बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बढ़े हुए दामों को कम कर जनता को राहत देने मांग की गई है. गुर्जर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी देशों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हैं, फिर भारत में भाजपा आम आदमी पर आर्थिक बोझ बढञा रही है.
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम कम करने के लिए राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - ujjain
बढ़े हुए डीजल-पेट्रोल के दामों को वापस लेने के लिए युवा कांग्रेस ने कायथा थाने पर पहुंच राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
![पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम कम करने के लिए राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन Congress memorandum on increased prices of petrol diesel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10414426-686-10414426-1611841351034.jpg)
बढ़े हुए डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन.
गुर्जर ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी अपने उद्योगपति मित्रों की जेब भरने के लिए आम आदमी की कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं. इन सभी विषयों को लेकर कायथा ब्लॉक से रैली निकालकर कायथा थाने में राजस्वअधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कर रैली का समापन किया.