उज्जैन। शहर के तेलीवाड़ा चौराहे पर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो को लेकर उज्जैन शहर के कांग्रेस अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्रदर्शन किया.
उज्जैन में सीएम शिवराज के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
उज्जैन के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का विरोध कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए विरोध करते नजर आए. वहीं प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी किसी ने पालन नहीं किया.
उज्जैन में सीएम शिवराज के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना मास्क लगाए प्रदर्शन करते नजर आए, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी प्रदर्शन के दौरान उल्लंघन हुआ. वहीं कांग्रेस के शहर अध्यक्ष भी बिना मास्क लगाए प्रदर्शन में पहुंच गए.हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई.वहीं मीडिया के पूछे गए सवाल पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने मास्क नहीं पहनने को लेकर और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन को लेकर माफी भी मांगी.