उज्जैन। जिले के महिदपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासकीय अस्पताल में मरीजों को फल बांटकर मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन मनाया. आज मुख्यमंत्री 73 साल के हो गए हैं. सीएम कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ट्वीट करके अपने जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग नहीं लगाने की अपील की थी, साथ ही उन्होंने इस तरह के किसी भी प्रचार से दूर रहने और सादगीपूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाने की बात कही थी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फल बांटकर मनाया मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन - Mahidpur News
उज्जैन के महिदपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया. उन्होंने अस्पतालों में मरीजों को फल बांटे और रक्तदान भी किया.
मरीजों को फल बांटकर मनाया सीएम का जन्मदिन
सीएम की अपील का ध्यान रखते हुए कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, फल वितरण जैसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. आमतौर पर किसी भी नेता के जन्मदिन पर बैनर आदि लगाकर प्रचार किया जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐसा ना करने की अपील की है. कार्यकर्ता बड़े हर्षोल्लास और शालीनता के साथ आमजन की मदद करके इस दिन को मना रहे हैं.