मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला, लगाए जय-जय कमलनाथ के नारे - ujjain news

उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका. साथ ही बेंगलुरु में मंत्री जीतू पटवारी के साथ हुई अभद्रता का भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घोर निंदा की गई और जय जय कमलनाथ के नारे भी लगाए गए.

Congress workers burn Jyotiraditya Scindia's effigy
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला

By

Published : Mar 13, 2020, 11:46 PM IST

उज्जैन। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल आंजना और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सगीर बेग के नेतृत्व में अम्बेडकर चौक से तहसील प्रांगण तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला लेकर आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही बेंगलुरु में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी से की गई अभद्रता और कांग्रेस विधायकों को कैद करने के विरोध में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला जलाया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सिंधिया के खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई. कांग्रेस का कहना है कि जिस सरकार को समर्थन प्राप्त है, जिसके द्वारा जनहित में कार्य किये जा रहे थे, कर्जा माफी, बिजली बिल आदि योजना चल रही थी. वहां सिंधिया ने अपने निजी स्वार्थ के लिए सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की. जिसकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घोर निंदा की गई और जय जय कमलनाथ के नारे भी लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details