बाबा महाकाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंत्री के साथ पिस्टल लेकर मंदिर में दाखिल हुआ कांग्रेसी कार्यकर्ता - पालकी की पूजन
बाबा महाकाल मंदिर में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है और प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता रवि शुक्ला अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर मंदिर में दाखिल हो गए और कानों कान सुरक्षाकर्मियों तक को भनक नहीं लगी.
मंत्री के साथ पिस्टल लेकर मंदिर में दाखिल हुआ कांग्रेसी कार्यकर्ता
उज्जैन। महाकाल मंदिर में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आयी है, आरोप है कि पालकी की पूजन के दौरान उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता रवि शुक्ला अपने साथ लाइसेंसी पिस्टल लेकर मंदिर के अंदर मौजूद रहे, जबकि मंदिर की सुरक्षा को लेकर महाकाल मंदिर में जांच मशीनें भी लगी हैं.