मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिदपुर के गेहूं उपार्जन केंद्रों पर बारदाना खत्म, कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन - Block Congress Committee Chairman Bharat Sharma

उज्जैन के महिदपुरा विधानसभा क्षेत्र में गेहूं उपार्जन केंद्रों पर बारदाना मुहैया कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भारत शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य रणछोड त्रिवेदी नेतृत्व में सौंपा. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी हैं.

memorandum submitted to ujjain collector demanding sacks in wheat procurement centre mahidpura
महिदपुर के गेहूं उपार्जन केंद्रों पर बारदाना खत्म

By

Published : May 21, 2020, 5:09 PM IST

उज्जैन। महिदपुरा विधान सभा क्षेत्र के गेहूं उपार्जन केंद्रों पर बारदाना उपलब्ध कराने की मांग को लेकर, जिला पंचायत सदस्य रणछोड त्रिवेदी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भारत शर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं.

दरअसल, महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ख़रीदी केन्द्रों पर पिछले कई दिनों से बारदाना खत्म हो गया है, जिसके कारण हर केंद्र पर 100 से 200 ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी हैं. साथ ही किसानों का गेहूं नहीं तोला जा रहा है.

वहीं किसानों को यह बताया जा रहा है कि किसानों को मिले एसएमएस के 48 घंटे के बाद खरीदी नहीं की जाएगी, जिससे किसानों में भय व्याप्त है. साथ ही खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.

जबकि शासन के निर्देश अनुसार हर ख़रीदी केन्द्र पर किसानों के लिए छाछ के पाउच, नीबू पानी, सेनेटाइजर और ठंडे पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए, जो कि किसी भी केन्द्र पर ये सुविधा नहीं है, ज्ञापन में उक्त सभी मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है.

वहीं अगर 22 मई तक बारदाना उपलब्ध नहीं होते हैं तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला पंचायत सदस्य रणछोड त्रिवेदी के नेतृत्व में किसानों की उपस्थिति में हर गेहूं उपार्जन केंद्र पर धरना देने की चेतावनी दी गई हैं, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details