उज्जैन। महिदपुरा विधान सभा क्षेत्र के गेहूं उपार्जन केंद्रों पर बारदाना उपलब्ध कराने की मांग को लेकर, जिला पंचायत सदस्य रणछोड त्रिवेदी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भारत शर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं.
दरअसल, महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ख़रीदी केन्द्रों पर पिछले कई दिनों से बारदाना खत्म हो गया है, जिसके कारण हर केंद्र पर 100 से 200 ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी हैं. साथ ही किसानों का गेहूं नहीं तोला जा रहा है.
वहीं किसानों को यह बताया जा रहा है कि किसानों को मिले एसएमएस के 48 घंटे के बाद खरीदी नहीं की जाएगी, जिससे किसानों में भय व्याप्त है. साथ ही खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.
जबकि शासन के निर्देश अनुसार हर ख़रीदी केन्द्र पर किसानों के लिए छाछ के पाउच, नीबू पानी, सेनेटाइजर और ठंडे पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए, जो कि किसी भी केन्द्र पर ये सुविधा नहीं है, ज्ञापन में उक्त सभी मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है.
वहीं अगर 22 मई तक बारदाना उपलब्ध नहीं होते हैं तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला पंचायत सदस्य रणछोड त्रिवेदी के नेतृत्व में किसानों की उपस्थिति में हर गेहूं उपार्जन केंद्र पर धरना देने की चेतावनी दी गई हैं, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी.