उज्जैन। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. वहीं 16 मार्च को विधानसभा सत्र के पहले दिन सरकार को फ्लोर टेस्ट देने पड़ सकता है. ऐसे में सरकार गिरने के डर से कांग्रेस कार्यकर्ता भगवान की शरण ले रहे हैं. आज उज्जैन के प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में कांग्रेसी नेत्री और पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने विशेष पूजन अभिषेक करवाया. जिसमें कांग्रेस सरकार की स्थिरता और फ्लोर टेस्ट में पास होने को लेकर विशेष पूजा अर्चना कराई गयी.
अब भगवान भरोसे एमपी सरकार ! मंगलनाथ के द्वार पर कमलनाथ के कार्यकर्ता - ujjain news
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस को सरकार गिरने का डर सता रहा है. ऐसे में सरकार को बचाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता भगवान से गुहार लगा रहे हैं. आज उज्जैन के प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में कांग्रेसी नेत्री और पार्षद महाराज त्रिवेदी ने विशेष पूजन अभिषेक करवाया.
![अब भगवान भरोसे एमपी सरकार ! मंगलनाथ के द्वार पर कमलनाथ के कार्यकर्ता Congress councilor did pooja recitation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6418057-thumbnail-3x2-ujjain.jpg)
उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में महामंगल मोचक और संकट निवारण का पूजन अभिषेक कांग्रेस नेत्री द्वारा किया गया है. दरअसल मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है. जिसमें शह मात के खेल रोजाना देखने को मिल रहा हैं.
वहीं राज्यपाल के आदेश के बाद कल मध्य प्रदेश की सरकार को फ्लोर टेस्ट देने पड़ सकता है. जिसमें कमलनाथ सरकार को बहुमत सिद्ध करना पड़ सकता है, लेकिन इससे पहले प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बेचैनी है कि कहीं सरकार गिर ना जाए. इसी के चलते अब भगवान के दर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूजन पाठ कराने पहुंच रहे हैं. आज मंगलनाथ मंदिर में कांग्रेस नेत्री और पार्षद महाराज त्रिवेदी ने मंगल भगवान का पूजन अभिषेक कराया. मंगल स्त्रोत का पाठ कराया. जिसमें आने वाली विपदा दूर होती है और भगवान मंगल सभी इच्छाएं पूरी करते हैं