मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय दुबे ने दी न्याय योजना की जानकारी, BJP पर जमकर बोला हमला - UJJAIN, MP NEWS

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय दुबे उज्जैन पहुंचे और राहुल गांधी की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी. साथ पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

UJJAIN

By

Published : Mar 28, 2019, 11:11 PM IST

उज्जैन। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय गारंटी योजना का ऐलान किया है. कांग्रेस कि सरकार केंद्र में आने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी इनकम गारंटी स्कीम लागू करने का वादा किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय दुबे उज्जैन पहुंचे और राहुल गांधी की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी. साथ पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र बीते 5 साल में उन्होंने अपनी घोषणा पत्र का कोई भी वादा पूरा किया है. उन्होने केवल जनता से झूठे वादे कर उन्हे ठगा है. अब जनता उनको पहचान चुकी और आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी के सबक सिखाएगी.

ujjain

साथ ही उनका कहना है कि राहुल गांधी के इस योजन से देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा. उनके मुताबिक सरकार बनने पर कांग्रेस इस योजना को अलग-अलग चरणों में लागू कर देश से गरीबी को पूरी तरह खत्म करेंगी. उन्होंने कहा कि 40 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा देने वाली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के वादों को पूरा करने और गरीबी को मिटाने के लिए राहुल गांधी ने यह निर्णायक प्रहार किया है. उन्होंने कांग्रेस के गठबंधन नहीं करने पर कहां यह जरूरी नहीं कि चुनाव के पूर्व ही गठबंधन किया जाए. चुनाव के बाद भी गठबंधन होते हैं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव के बाद बसपा और सपा से हमारा गठबंधन इसका उदाहरण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details