उज्जैन। मंगलवार शाम उज्जैन के घटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय ( Congress MLA Ramlal Malviya ) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. यह एक्सीडेंट (accident) उज्जैन आगर रोड पर हुआ है. दरअसल, विधायक मालवीय उज्जैन से अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित घर जा रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हुआ. गलत साइड से आ रहे लोडिंग वाहन ने कार को सामने से टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में विधायक के ड्राइवर की समझदारी से बड़ी दुर्घटना टल गई. कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. विधायक और कार में सवार दूसरे लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे.
बाल-बाल बचे कांग्रेस विधायक रामलाल, गाड़ी को लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर, MLA बोले-बाबा महाकाल की कृपा से बच गया - सड़क दुर्घटना
उज्जैन में मंगलवार शाम कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय की कार को एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी. जबकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और विधायक को भी कोई चोट नहीं आई है.
लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर
एक्सीडेंट से सड़क पर लगा जाम
घटना के बाद आगर रोड पर लंबे समय तक जाम लगा रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस लोडिंग वाहन ड्राईवर को गिरफ्तार किया और जाम हटवाया. इस हादसे को लेकर विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि "बाबा महाकाल की कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई."
Last Updated : Jun 23, 2021, 11:29 AM IST