उज्जैन। प्रदेश के चुनिंदा जिलों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत के बाद सियासत गरमाने लगी है. तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने विरोध जताते हुए सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कहा कि आमजन के लिए रोड पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
शिवराज सरकार लोगों की मुस्कान छीनने का काम कर रही हैं : कांग्रेस विधायक - स्मार्ट मीटर का विरोध
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने शिवराज सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया है. उनका कहना है कि कमलनाथ सरकार ने सबको एक नजर से देखा चाहे वो गरीब हो या मध्यम वर्ग का. लेकिन बीजेपी और शिवराज सरकार लोगों की मुस्कान छीनने का काम कर रही है.
महेश परमार
कांग्रेस विधायक महेश परमार का कहना है कि स्मार्ट मीटर का हम पुरजोर विरोध करते हैं. कमलनाथ ने सबको एक नजर से देखा चाहे वो गरीब हो या मध्यम वर्ग का. लेकिन बीजेपी और शिवराज सरकार लोगों की मुस्कान छीनने का काम कर रही है. यह सब निजीकरण कर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कर रहे हैं. हम अन्याय नहीं होने देंगे सड़क पर उतरकर लड़ना पड़ेगा तो लड़ेंगे.