मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सरकार लोगों की मुस्कान छीनने का काम कर रही हैं : कांग्रेस विधायक - स्मार्ट मीटर का विरोध

कांग्रेस विधायक महेश परमार ने शिवराज सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया है. उनका कहना है कि कमलनाथ सरकार ने सबको एक नजर से देखा चाहे वो गरीब हो या मध्यम वर्ग का. लेकिन बीजेपी और शिवराज सरकार लोगों की मुस्कान छीनने का काम कर रही है.

Mahesh Parmar
महेश परमार

By

Published : Feb 5, 2021, 10:26 AM IST

उज्जैन। प्रदेश के चुनिंदा जिलों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत के बाद सियासत गरमाने लगी है. तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने विरोध जताते हुए सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कहा कि आमजन के लिए रोड पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

महेश परमार का बयान
निजीकरण और स्मार्ट मीटर का विरोध अब तूल पकड़ता जा रहा है. पहले बिजली कंपनी के कर्मचारी और इंजीनियर ने भी बिजली संबंधित कार्य करने से इंनकार कर दिया. उसको देखते हुए कांग्रेस विधायक महेश परमार भी मैदान में कूद पड़े है. अधिक मात्रा में आने वाले बिजली बिल का विरोध किया. उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बिजली बिल में आमजन को राहत दी थी. कमलनाथ ने आमजन को राहत देते हुए 100 यूनिट 100 रुपए बिल की सुविधा दी थी.



कांग्रेस विधायक महेश परमार का कहना है कि स्मार्ट मीटर का हम पुरजोर विरोध करते हैं. कमलनाथ ने सबको एक नजर से देखा चाहे वो गरीब हो या मध्यम वर्ग का. लेकिन बीजेपी और शिवराज सरकार लोगों की मुस्कान छीनने का काम कर रही है. यह सब निजीकरण कर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कर रहे हैं. हम अन्याय नहीं होने देंगे सड़क पर उतरकर लड़ना पड़ेगा तो लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details