उज्जैन। नागदा विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. उन्होंने नागदा-उन्हैल रोड से बिरलाग्राम को जोड़ने वाले रिंग रोड और रूपेटा रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की. साथ ही इस मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और सांसद अनिल फिरोजिया से सक्रिय पहल करने की बात कही है.
रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
उज्जैन के नागदा से विधायक दिलीप गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है.
गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया है कि नागदा-उन्हेल रोड से औद्योगिक क्षेत्र बिरलाग्राम को जोड़ने वाली रिंग रोड का निर्माण तकरीबन पूरा हो चुका है. इस रास्ते के बीच नागदा-उज्जैन रेलवे लाइन जाती है, जहां रेलवे फाटक है. जिस पर रिंग रोड के निर्माण बाद यातायात प्रारंभ होने पर चक्का जाम की स्थिति निर्मित होगी. वहां ग्रेसिम उद्योग, केमिकल डिविजन, लैंक्सेस, आरसील गुल ब्राॅण्डसन, मण्डेलिया केमिकल आदि औद्योगिक ईकाइयां हैं. जिनके माल के परिवहन के लिए रोजाना सैकडों ट्रक आते-जाते हैं.
गुर्जर ने कहा कि रिंग रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज बनने से क्षेत्र में तेजी से उन्नति, विकास होगा और माल वाहन को शहर के मध्य होकर नहीं गुजरना पडेगा. शहर में यातायात का दबाव कम होने से दुर्घटनाएं भी कम होंगी.