मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड सेंटर में संक्रमित महिला मरीज की मौत के बाद विवाद, परिजन और डॉक्टर भिड़े - कोरोना मरीज की मौक पर हंगामा

उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर में महिला मरीज की मौत के बाद कोविड महिला के अटेंडेंस और ड्यूटी डॉक्टर के बीच में हुई हाथापाई का मामला सामने आया है. मामला इतना बड़ा गया कि सारे डॉक्टर इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू हो गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

hungama at hospital
अस्पताल में हंगामा

By

Published : Sep 20, 2020, 8:35 AM IST

उज्जैन। शहर के थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र में स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के कोविड में देर रात जमकर हंगामा हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर अपर कलेक्टर और पुलिस के आला अधिकारियों को पहुंचना पड़ा. जिसके बाद ही मामला शांत हुआ.

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में हंगामा

बताया जा रहा है कि देर रात कोविड सेंटर में एक कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गयी. जहां महिला के परिजन और ड्यूटी डॉक्टर के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया था कि अफरा तफरी का माहौल हो गया. मामला बढ़ता देख ड्यूटी डॉक्टर के समर्थन में और भी डॉक्टर आ गए. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को शांत करवाया. अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी और स्टाफ के बयान के आधार पर जांच शुरू की जाएगी. अभी तीन लोगों को थाने लाया गया है. आरोप साबित होने पर इन पर लीगल एक्शन लिया जाएगा.

लगातार मिलती रही हैं लापरवाही की शिकायतें

आपको बता दें ये वही आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हमेशा से विवादों में रहा है. कोविड सेंटर बनने के कुछ ही दिनों में यहां मौत का आंकड़ा अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण तेजी से बढ़ गया था. जिसको एसपी मनोज सिंह और जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने संज्ञान में लेकर मेडिकल कॉलेज स्टाफ की जमकर क्लास ली थी. इसके बाद मौत के आंकड़े कम भी हुए थे और अस्पताल प्रबंधक ने व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया था. अब दोबारा फिर ऐसी स्थिति बनती नजर आने लगी है, अभी कुछ दिनों पूर्व अस्पताल के स्टाफ पर मृत मरीज के सामान को चुराने का आरोप लगा था और आरोप साबित भी हुआ था.

हाल ही में एक मामला ऐसा भी आया था जिसमें एक मरीज को सांसद के कहने पर भी इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करवाया गया था. वह दूसरे दिन 65 वर्षीय मरीज की मौत हो गई थी जिस पर सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्य चिकित्सालय के सेवाओं पर आक्रोश जताया था और आज यह देर रात परिजन अटेंडर और ड्यूटी डॉक्टर के बीच बड़े विवाद का मामला मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर कई सवाल उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details