भोपाल। शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से गुजरी. 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा में दिव्यांगों ने भी भाग लिया. इस दौरान दिव्यांगजन राहुल गांधी के साथ व्हीलचेयर से चलते हुए नजर आए. प्रदेश कांग्रेस के दिव्यांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उज्जवल मोटवानी ने बताया कि रास्ते में राहुल गांधी दिव्यांगों (rahul gandhi with divyang) के समूह के साथ 15-20 मिनट तक चले और उनसे बातचीत की. हालांकि कुछ अन्य दिव्यांग भी थे, जो कांग्रेस नेता के चारों ओर सुरक्षा घेरा होने के कारण राहुल से नहीं मिल सके.
दिव्यांगों के लिए विशेष कानून: उज्जवल मोटवानी ने कहा यात्रा के दौरान दिव्यांगों के अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों, विशेष रूप से उनसे संबंधित मामलों से निपटने के लिए एक विशेष मजिस्ट्रेट प्रदान करने वाले प्रावधानों को लागू करने की मांग की. इससे निपटने के लिए विशेष कानून हैं उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के खिलाफ अपराध को लेकर पुलिस न तो जागरूक है और न ही उनके प्रति संवेदनशील है. मोटवानी ने कहा, "हमने दिव्यांग लोगों को नौकरी देने का मुद्दा उठाया ताकि हम अपने दम पर कमा सकें क्योंकि जीवनयापन की लागत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.