मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने खुद की जान को बताया खतरा ! जानें क्या है पूरा मामला - उज्जैन

मध्यप्रदेश नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी के चार विधायक खुद के संपर्क में होने की बात कही है. वहीं उन विधायकों के नाम बताने पर कंप्यूटर बाबा ने खुद की जान को खतरा बताया है.

कंप्यूटर बाबा

By

Published : Jul 26, 2019, 5:46 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी के चार विधायकों के खुद के संपर्क में होने का दावा किया, जिसके बाद उन्हें खुद की जान को खतरा महसूस होने लगा है, उन्होंने कहा है कि उन चार विधायकों के नाम उजागर करने पर मेरी जान को खतरा हो सकता है.


कंप्यूटर बाबा का ये भी कहना है कि जिस दिन मुख्यमंत्री कहेंगे बीजेपी के चारों विधायकों को पेश कर देंगे. बाबा ने कहा कि पहले भी उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई थी, जिसके बाद उन्हें परेशान किया गया था. वहीं विधायकों के नाम पर कहा कि वे ऐसा नहीं करेंगे, वरना उनकी जान को खतरा हो सकता है. कंप्यूटर बाबा ने यह भी कहा की प्रदेश में किसी भी नदी में अवैध उत्खनन नहीं होगा. उत्खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कंप्यूटर बाबा ने खुद की जान को बताया खतरा


उज्जैन पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने शिप्रा के संरक्षण के लिए स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही उन्होंने जल्द ही क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए अभियान चलाने की बात भी कही है. बाबा ने कहा की शिप्रा नदी का शुद्धीकरण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. इसे त्रिवेणी से लेकर आगे के 2 किलोमीटर तक की योजना बनाई जाएगी.उसके आधार पर दो किलोमीटर क्षेत्र के विकास का कार्य होगा. यह काम पूरा होने के बाद अगले दो किलोमीटर का क्षेत्र लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details