उज्जैन। जिले के तराना तहसील के गांव में कलेक्टर आशीष सिंह एवं जिला पंचायत अंकित अस्थाना द्वारा आज तराना विकासखंड का दौरा किया गया. उन्होंने दौरे की शुरुआत ग्राम रूपा खेड़ी में ग्राम चौपाल से की. ग्राम रूपा खेड़ी एवं आसपास के ग्राम पचोला, लाला खेड़ी, नांदेड, खेड़ा चिता बलिया, और चिकली के किसान चौपाल में उपस्थित रहे. यहां मुख्य रूप से पेयजल की समस्याओं से कलेक्टर को ग्राम वासियों ने अवगत कराया. कलेक्टर ने पीएचई के समक्ष ही नल जल योजना को समय सीमा में पूर्ति करने व स्त्रोत विकसित करने के आदेश दिए. ग्राम रूपा खेड़ी एवं ग्राम माकड़ोन के चिकित्सकों द्वारा भी अप डाउन किया जाता है यह शिकायत कलेक्टर को ग्राम वासियों ने की, जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल ही सीईओ जिला पंचायत को उक्त चिकित्सकों के स्थानांतरण करने के निर्देश दिए.
उज्जैन: कलेक्टर ने दो डॉक्टरों के ट्रांसफर के दिए आदेश - डॉक्टरों के ट्रांसफर के दिए आदेश
उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने तराना तहसील के ग्राम रुपाखेड़ी और कढ़ाई में आयोजित ग्राम चौपाल में शामिल होकर लोगों की समस्या सुनी और सामाधान का भरोसा दिया. कलेक्टर ने लापरवाही के आरोपी 2 डॉक्टरों के ट्रांसफर करने के भी आदेश दिए.
आशीष सिंह, कलेक्टर
कलेक्टर ने जैविक खेती की भी जानकारी प्राप्त की
कलेक्टर ने ग्राम रूपा खेड़ी के किसान उत्पादक कंपनियों के पदाधिकारियों से भी चर्चा की एवं उनके खेतों में जाकर उनके द्वारा की जा रही कृषि कार्यों की जानकारी के साथ जैविक खेती की भी जानकारी प्राप्त की. कलेक्टर ने रूपाखेड़ी के बाद ग्राम कड़ाई का दौरा किया गया जहां चौपाल में उपस्थित कृषकों एवं ग्रामीणों से चर्चा की. वहां भी मुख्य रूप से पेयजल समस्या एवं कृषि के लिए सिंचाई हेतु पानी ना होने की शिकायत प्राप्त हुई.