उज्जैन। कहने को तो मानसून खत्म होने को है, लेकिन मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन प्रभावित हो रहा है. बारिश की वजह से मची ताबाही को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने मोक्ष दायिनी क्षिप्रा के रौद्र रूप को शांत करने के लिए पूजन किया और मां क्षिप्रा को चुनरी चढ़ाई.
क्षिप्रा का रौद्र रूप देख कलेक्टर ने चढ़ाई चुनरी, शांत होने की की कामना - collector of ujjain
उज्जैन में हो रही भारी बारिश से क्षिप्रा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी का रौद्र रूद्र रूप देख उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा ने क्षिप्रा नदी की पूजा कर मां क्षिप्रा से सामान्य रुप में बहने की कामना की.
बारिश के रुद्र रुप को रोकने के लिए कलेक्टर ने की पूजा
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद शिप्रा नदी के राम घाट स्थित सारे मंदिर जल मग्न हो चुके हैं, वहीं शिप्रा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और नदी का पानी छोटे पुल के ऊपर से बह रहा है. नदी के जल स्तर के रूद्र रूप को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा ने शिप्रा नदी का पूजन अर्चन कर माँ शिप्रा से सामान्य रुप में आने की कामना की.