मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम चौपाल लगाकर कलेक्टर ने की ग्रामीणों की सुनवाई, दिए निराकरण के निर्देश - Nagda Tehsil Ujjain

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह गुरूवार को नागदा तहसील के ग्रामों में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. ग्राम चौपाल लगाकर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.

Collector heard villagers problems in gram chaupal
कलेक्टर ने की ग्रामीणों की सुनवाई

By

Published : Nov 6, 2020, 1:20 PM IST

उज्जैन।कलेक्टर आशीष सिंह गुरूवार को नागदा तहसील के ग्राम हताई पालकी और बेरछा में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों से मिले. कलेक्टर ने ग्राम चौपाल के दौरान ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना और मौके से ही निराकरण के निर्देश जारी किए.

कलेक्टर ने हताई पालकी के पंचायत सचिव से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी ली. किसानों से खेतीबाड़ी, फसल बीमा और खाद की स्थिति के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली. कलेक्टर ने फसल का बीमा अनिवार्य रूप से कराए जाने की बात कही. साथ ही ग्रामीणों से नामांतरण और बंटवारे के बारे में भी पूछताछ की. कलेक्टर ने संयुक्त खातेदारों से कहा कि यदि वो खाता अलग कराते हैं तो उन्हें शासन की योजना का अधिक लाभ प्राप्त होगा. इसके अलावा फौती नामांतरण के बारे में भी चर्चा की.

ग्राम चौपाल के दौरान कुछ ग्रामीणों ने कहा कि शासकीय भूमि पर मकान बने हैं, उन्हें हटाया न जाकर पट्टा उपलब्ध कराया जाए. इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वस्तुस्थिति देखकर उचित कार्रवाई की जाए. ग्राम धुमाहेड़ा के ग्रामीण ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त समय पर नहीं मिल रही है. कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को आवास योजना में समय पर किश्त जारी करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बेरछा में सरपंच बद्रीलाल बामनिया से गांव के विकास के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराया. इसी तरह विद्युत केबल ठीक करने की मांग की. कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिकारी को केबल ठीक करने के निर्देश दिए हैं. चौपाल में ग्रामीणों की मांग पर बेरछा ग्राम से दूसरे ग्राम जाने वाली कच्ची सड़क को पक्की बनाने की मौखिक स्वीकृति प्रदान करते हुए सम्बन्धित विभाग को डीपीआर बनाने के भी निर्देश दिए.

वहीं कलेक्टर से ग्रामीणों ने खाद की कालाबाजारी की शिकायत की. जिस पर कलेक्टर ने मौके पर एसडीएम को छापामार कार्रवाई करते हुए खाद की कालाबाजारी की रोकथाम और यूरिया की बोरी के साथ डीएपी खाद जबरदस्ती ले जाने के लिए बाध्य करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details