उज्जैन।कलेक्टर शशांक मिश्र और एसपी सचिन अतुलकर ने नागदा में कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्र कन्टेटमेंट एरिया का निरीक्षण किया और अनुविभागीय अधिकारी, सीएसपी को आवश्यक निर्देश प्रदान दिए.
कलेक्टर और एसपी ने किया नागदा का निरीक्षण, जरूरी व्यवस्थाओं के दिए निर्देश - उज्जैन में कन्टेटमेंट एरिया
उज्जैन कलेक्टर और एसपी ने नागदा क्षेत्र में कोरोना वायरस के 5 पाॅजिटिव पाये जाने से उत्पन्न गंभीर स्थिति को देखते हुए नागदा आकर निरीक्षण किया.
![कलेक्टर और एसपी ने किया नागदा का निरीक्षण, जरूरी व्यवस्थाओं के दिए निर्देश Collector and SP inspected Nagda in Ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6820807-513-6820807-1587051973835.jpg)
विधायक दिलीप गुर्जर ने वायरस के चलते लगातार ड्यूटी कर रहे अधिकारी, कर्मचारियों को सुरक्षा के साधन पीपीई कीट, चश्मे, ग्लब्स, सेनिटाइजर, मास्क और सिविल हाॅस्पिटल नागदा में दूसरी डायलिसिस मशीन चालू करवाने के लिए ऑपरेटर और संसाधन तत्काल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
विधायक दिलीप गुर्जर ने कलेक्टर महोदय से जिस तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव केस नहीं पाये गये हैं, वहां पर किसानों के पास भण्डारण क्षमता नहीं होने के कारण समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केन्द्र चालू करने की मांग की है. जिससे कि किसान दूसरी फसल बोने की तैयारी कर सकें.