इंदौर/उज्जैन।इंदौर और उज्जैन जिले में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासकीय एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. इंदौर जिला कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी स्कूलों में 6 जनवरी से 9 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है. हालांकि इसके पहले स्कूलों के समय में फेरबदल किया गया था. इस आदेश के तहत इंदौर जिले में संचालित समस्त सभी स्कूलों में अगले 4 दिन तक अवकाश रहेगा. हालांकि शिक्षक व कर्मचारी समय पर उपस्थित रहेंगे.
2 दिन पहले स्कूलों का समय बदला था :2 दिन पहले ही इंदौर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जिले के सभी प्राथमिक स्कूल सुबह साढ़े 9 बजे से संचालित करने के आदेश दिए थे. वहीं जो स्कूल दो शिफ्ट में लगते हैं, उनके लिए 9 बजे का समय निर्धारित किया गया था. गौरतलब है कि शीत लहर के चलते इंदौर में पिछले 2 दिनो से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात शहर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं गुरुवार को मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम 20°c तो न्यूनतम 6°c होने का अनुमान लगाया गया है.