मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cold Wave MP इंदौर व उज्जैन शीतलहर की चपेट में, सभी स्कूलों में कक्षा 8 वीं तक अवकाश घोषित

इंदौर व उज्जैन जिला शीतलहर की (Cold Wave MP) चपेट में है. न्यूनतम पारा 7 व 8 डिग्री के बीच झूल रहा है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए इंदौर और उज्जैन जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक का अवकाश घोषित किया है. इंदौर में जहां 6 से 9 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है तो उज्जैन जिला प्रशासन ने 6 और 7 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 3 दिन तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

Cold Wave MP
इंदौर व उज्जैन शीत लहर की चपेट में कक्षा 8 वीं तक अवकाश घोषित

By

Published : Jan 5, 2023, 6:58 PM IST

इंदौर/उज्जैन।इंदौर और उज्जैन जिले में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासकीय एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. इंदौर जिला कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी स्कूलों में 6 जनवरी से 9 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है. हालांकि इसके पहले स्कूलों के समय में फेरबदल किया गया था. इस आदेश के तहत इंदौर जिले में संचालित समस्त सभी स्कूलों में अगले 4 दिन तक अवकाश रहेगा. हालांकि शिक्षक व कर्मचारी समय पर उपस्थित रहेंगे.

2 दिन पहले स्कूलों का समय बदला था :2 दिन पहले ही इंदौर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जिले के सभी प्राथमिक स्कूल सुबह साढ़े 9 बजे से संचालित करने के आदेश दिए थे. वहीं जो स्कूल दो शिफ्ट में लगते हैं, उनके लिए 9 बजे का समय निर्धारित किया गया था. गौरतलब है कि शीत लहर के चलते इंदौर में पिछले 2 दिनो से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात शहर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं गुरुवार को मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम 20°c तो न्यूनतम 6°c होने का अनुमान लगाया गया है.

उज्जैन में पारा 7.2 पहुंचा :उज्जैन जिले में बुधवार रात और गुरुवार सुबह तापमान गिरकर 7.2 डिग्री तक चला गया. उज्जैन में सुबह से ही धूप नहीं निकली और कड़ाके की ठंड के कारण कोहरे ने शहर को आगोश में ले लिया. बुधवार रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही. वहीं लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने 6 और 7 जनवरी का स्कूलों का अवकाश घोषित किया है. अवकाश सरकारी निजी और आंगनवाड़ी सहित सीबीएससी स्कूलों की कक्षा पहली से आठवीं तक पर लागू होगा.

MP Weather: ठंड से ठिठुरा मध्यप्रदेश, ड्रोन कैमरे से देखिए महाकाल की नगरी का नजारा

फिलहाल राहत के आसार नहीं :उज्जैन शहर व जिला ठंड और कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. मंगलवार को न्यनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया था तो बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार रात को तापमान गिरकर 7 .2 पर पहुंच गया. लोग जब जागे तो पूरे शहर में घना कोहरा था. शहर में आने जाने वाले लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो तीन दिन ऐसे ही ठंड रहने के आसार हैं. आम लोगों को इससे राहत मिलने की संभावना अभी कम ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details