उज्जैन। जिला अस्पताल के सीएमएचओ ऑफिस की छत भरभराकर नीचे गिर गई. छत गिरने से अस्पताल में भगदड़ मच गई. जब छत नीचे गिरने की घटना हुई, उस समय ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था.
उज्जैनः सीएमएचओ ऑफिस की गिरी छत, जिला अस्पताल में मची भगदड़ - CMO District Hospital
उज्जैन जिला अस्पताल के सीएमएचओ ऑफिस की छत भरभराकर नीचे गिर गई. जब छत नीचे गिरी उस समय ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था.
जिला अस्पताल के सीएमएचओ रजनी डाबर ने बताया कि बिल्डिंग को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन जिस जगह इमारत को भेजना था, वो बिल्डिंग अभी तक बनकर तैयार नहीं हुई है. हालांकि, उस कमरे में फाइल और फर्नीचर के अलावा कुछ नहीं था और बिल्डिंग के धराशाई होने से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान भी नहीं हुआ है.
बता दें कि उज्जैन के जिला असपताल के सीएमएचओ कार्यालय की बिल्डिंग काफी पुरानी है और इसे बदलने की मांग पहले से की जा रही थी. बिल्डिंग की जर्जर हालत देखते हुए प्रथम तल के कमरे में ताला लगा दिया गया था, जिससे वहां कोई जा न सके. लेकिन जिसका डर था वही हुआ.