मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज इन्दौख बैराज परियोजना का करेंगे लोकार्पण, कई गांवों को मिलेगा लाभ - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को उज्जैन की महिदपुर तहसील में इन्दौख बैराज परियोजना का लोकार्पण करेंगे.

indoukh Barrage Project
इन्दौख बैराज परियोजना

By

Published : Sep 19, 2020, 9:05 PM IST

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 20 सितंबर को आगर-मालवा जिले के बड़ौद से उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के इन्दौख गांव पहुंचेंगे. जहां जल संसाधन विभाग द्वारा छोटी कालीसिंध नदी पर बनाये गए इन्दौख बैराज परियोजना का लोकार्पण करेंगे.

इन्दौख बैराज परियोजना

जल संसाधन विभाग द्वारा छोटी कालीसिंध नदी पर इन्दौख बैराज परियोजना का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. परियोजना की लागत 79.03 करोड़ रुपये है. बैराज परियोजना के निर्माण से 6,100 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा सकेगी. योजना से महिदपुर और बड़ौद तहसील के 23 गांवों के किसान सिंचाई कर सकेंगे.

बैराज में जलभराव 28.278 मीलियन घन मीटर होगा, जिससे 25 किलोमीटर तक छोटी कालीसिंध नदी में पानी रहना संभावित है. इस परियोजना से पांच मिलियन घनमीटर पानी पेयजल के लिए आरक्षित रहेगा. इन्दौख बैराज की लंबाई 320 मीटर और ऊंचाई 15.40 मीटर है. इसमें नौ गेट 12X8.50 मीटर के हैं.

इन गांव के किसानों को मिलेगा लाभ

बैराज से महिदपुर तहसील के इन्दौख, बनसिंग, पाताखेड़ी, कछालिया सैयद, नाहरखेड़ा, लाड़नपुर, बोलखेड़ानाऊ, खराड़िया मानपुर, लालगढ़, झरन्याखेड़ा, कंथारी, घट्टियाजस्सा, लसुड़िया नाहटा, सामाकोटा गांवों को लाभ मिलेगा. वहीं बड़ौद तहसील के नरेला, बरोठीखुर्द, असिंध्या, पिपल्यामाना, गरड़ा, झांगरी, अलसिया, लालाखेड़ी व सुनारिया गांव इस योजना से लाभान्वित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details