मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'बाबा महाकाल' के सामने 'शिव' ने साधना के साथ ली 'सुरक्षा सेल्फी' - Jyotirlinga

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने अपनी तीसरी पारी और भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर महाकाल बाबा का आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने दंड लगाकर भगवान से देश-दुनिया की कोरोना से मुक्ति की कामना की.

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

By

Published : Mar 24, 2021, 3:19 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 6:55 AM IST

उज्जैन।मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को ठीक एक साल पूरे हो चुके हैं. आज ही के दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सीएम ने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का ठीक एक साल बाद दर्शन किया. आशीर्वाद लेने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह सफलता के एक साल पूरे होने पर भगवान को दंडवत प्रणाम किया. उन्होंने मंदिर के आंगन में बाबा महाकाल की शिखर के सामने सेल्फी ली और बाद में मीडिया से चर्चा भी की. सीएम ने कहा कि सरकार के एक साल होने पर महाकाल के चरणों में दर्शन करने आया हूं और कोरोना से सभी को मुक्ति मिले ऐसी बाबा से कामना की है.

मुख्यमंत्री ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए

पत्नी के साथ सुरक्षा सेल्फी भी ली

ठीक एक साल पूरे होने पर महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चन के बाद सीएम ने ओंकारेश्वर मंदिर सहित गणेश मंदिर और राधा कृष्ण के मंदिर में भी दर्शन किए. इसके बाद मीडिया से रुबरु होने आए सीएम ने पत्रकारों से कहा कि पहले में सुरक्षा की सेल्फी लूंगा. इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने मूहँ पर मास्क लगी सेल्फी ली. इसके बाद सीएम ने मीडिया से भी सुरक्षा सेल्फी लेकर डालने की बात कही.

महाकालेश्वर के दर्शन का समय बदला, धारा-144 भी लागू

देरी से पहुंचे मंदिर सीएम

आपको बता दें पिछले हफ्ते ही कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समय में परिवर्तन कर 10 बजे के बजाए रात 8 बजे तक ही मंदिर में प्रवेश को सीमित किया था. जिसके बाद अब आम श्रद्धालु मंदिर में आठ बजे तक ही प्रवेश कर पाते हैं. लेकिन सीएम और उनकी पत्नी ने रात 8 बजकर 40 मिनट पर महाकाल मंदिर में प्रवेश किया और करीब 45 मिनिट तक पूजन अर्चन भी की.

Last Updated : Mar 24, 2021, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details