उज्जैन।मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को ठीक एक साल पूरे हो चुके हैं. आज ही के दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सीएम ने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का ठीक एक साल बाद दर्शन किया. आशीर्वाद लेने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह सफलता के एक साल पूरे होने पर भगवान को दंडवत प्रणाम किया. उन्होंने मंदिर के आंगन में बाबा महाकाल की शिखर के सामने सेल्फी ली और बाद में मीडिया से चर्चा भी की. सीएम ने कहा कि सरकार के एक साल होने पर महाकाल के चरणों में दर्शन करने आया हूं और कोरोना से सभी को मुक्ति मिले ऐसी बाबा से कामना की है.
पत्नी के साथ सुरक्षा सेल्फी भी ली
ठीक एक साल पूरे होने पर महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चन के बाद सीएम ने ओंकारेश्वर मंदिर सहित गणेश मंदिर और राधा कृष्ण के मंदिर में भी दर्शन किए. इसके बाद मीडिया से रुबरु होने आए सीएम ने पत्रकारों से कहा कि पहले में सुरक्षा की सेल्फी लूंगा. इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने मूहँ पर मास्क लगी सेल्फी ली. इसके बाद सीएम ने मीडिया से भी सुरक्षा सेल्फी लेकर डालने की बात कही.