उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने कालिदास अकादमी में दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान 'मामा' एक बार फिर फॉर्म में दिखे. उन्होंने ड्रग माफिया, भू-माफिया, जमीनों पर कब्जा करने वाले, दादागीरी करने वाले, बेटी-बहनों को छेड़ने वाले, चिटफंड कंपनी के नाम पर धोखा देने वालों को खुले मंच से कड़े शब्दों में चेतावनी दी.
'महाकाल का तीसरा नेत्र खुल गया है'
सीएम शिवराज ने कहा कि 'महाकाल का तीसरा नेत्र खुल गया है, सभी अपराधी सावधान हो जाएं. ये बीजेपी की सरकार है. तबाह और बर्बाद करके छोड़ेंगे. कोई नहीं बचेगा. सबको माटी में मिला दूंगा.'
'इनके खात्मे के लिए चौथी बार बना सीएम'
सीएम शिवराज यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि 'मैं इसलिए ही चौथी बार मुख्यमंत्री बना हूं, ताकि अपराधियों का सफाया हो सके, नहीं तो सोच रहा था, पांच-एक साल के लिए गए. लेकिन सवा साल में ही वनवास खत्म हो गया. अब इसी काम के लिए आए हैं. माफियाओं के खिलाफ अभियान चलता रहेगा. कोई नहीं बचेगा.'