उज्जैन। नगरीय निकाय चुनाव नज़दीक आते ही सियासी माहौल तेज होने लगा है. उज्जैन में सीएम शिवराज सप्ताह भर में दूसरी बार भाजपा प्रत्याशियों व महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल के लिए वोट की अपील करने पहुंचे. उन्होंने मक्सी रोड कंचनपुरा में जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार व कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि ये वो महेश हैं, जिसने छात्राओं की स्कॉलरशिप खाई और एक हमारा मुकेश है,जो प्लेटफॉर्म स्कूल के नाम से बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देता है.
उज्जैन में सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी :सीएम ने कहा कि मैंने सुना कि वो आये थे कल कमलनाथ दादा. रोड शो नहीं किया. टेंट में सभा करके चले गए. बड़ी - बड़ी बातें करके गए कि हमने विधायक को महापौर के लिए उतारा. क्या कमलनाथ और विधायकों को छोड़कर सारे कांग्रेसी भ्रष्टाचारी हैं. सीएम ने कहा आज मैं आपके बीच खाली हाथ नहीं आया हूं. कल कैबिनेट की बैठक हुई और हमने तय किया 1965 की डिमांड पूरी की जाएगी. सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी है.