मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Shivraj Rally Ujjain: सीएम शिवराज बोले- उज्जैन में कांग्रेस का महापौर प्रत्याशी घोटालेबाज, स्कॉलरशिप में किया घपला

सीएम शिवराज ने उज्जैन में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि उज्जैन से महापौर का कांग्रेस उम्मीदवार बच्चों की स्कॉलरशिप खा गया. उन्होंने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में चलाईं गईं सारी जनहितकारी योजनाओं को इन्होंने बंद कर दिया था. हमने उन्हें फिर से शुरू किया. (CM Shivraj public rally in Ujjain) (Congress candidate scammed in scholarship)

Congress candidate scammed in scholarship
कांग्रेस प्रत्याशी ने स्कॉलरशिप में घोटाला किया

By

Published : Jun 29, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 9:02 PM IST

उज्जैन। नगरीय निकाय चुनाव नज़दीक आते ही सियासी माहौल तेज होने लगा है. उज्जैन में सीएम शिवराज सप्ताह भर में दूसरी बार भाजपा प्रत्याशियों व महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल के लिए वोट की अपील करने पहुंचे. उन्होंने मक्सी रोड कंचनपुरा में जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार व कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि ये वो महेश हैं, जिसने छात्राओं की स्कॉलरशिप खाई और एक हमारा मुकेश है,जो प्लेटफॉर्म स्कूल के नाम से बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देता है.

कांग्रेस प्रत्याशी ने स्कॉलरशिप में घोटाला किया

उज्जैन में सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी :सीएम ने कहा कि मैंने सुना कि वो आये थे कल कमलनाथ दादा. रोड शो नहीं किया. टेंट में सभा करके चले गए. बड़ी - बड़ी बातें करके गए कि हमने विधायक को महापौर के लिए उतारा. क्या कमलनाथ और विधायकों को छोड़कर सारे कांग्रेसी भ्रष्टाचारी हैं. सीएम ने कहा आज मैं आपके बीच खाली हाथ नहीं आया हूं. कल कैबिनेट की बैठक हुई और हमने तय किया 1965 की डिमांड पूरी की जाएगी. सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी है.

CM Shivraj Announcement : मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी में होगी, MP को अंग्रेजीमुक्त करूंगा

कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी थी :सीएम ने कहा कि कमलनाथ तुमने मेरी संबल योजना क्यों बंद की, मुझे जवाब दो. बेटियों की शादी की योजना कन्यादान बंद कर दी. डोली उठ गई बेटी विदा हो गई. पैसा आज तक नही पहुंचा. कमलनाथ तो लोगों के एक्सीडेंट व मृत्यु तक के पैसे खा गए. सीएम ने कहा 90 करोड़ रुपये विनोद मिल उज्जैन के मजदूरों का बकाया हमने न्यायालय के माध्यम से दिलवाया है. पूरे उज्जैन में फ्लाईओवर, सड़के, महाकाल महाराज का कॉरिडोर का काम किया.

Last Updated : Jun 29, 2022, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details