उज्जैन।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि मंदिर व श्री महाकाल महालोक परिसर की स्वच्छता को इंदौर से भी बेहतर बनाने पर काम करें. इसके साथ ही वीआईपी दर्शन के कारण आम दर्शन बाधित न हों, यह सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि श्री महाकाल महालोक के प्रथम एवं द्वितीय चरण में तैयार होने वाले लेजर शो को इतना आकर्षक बनाया जाए, जिससे लोग उसको रुककर देखें. मुख्यमंत्री ने त्रिवेणी संग्रहालय के बैठक कक्ष में 778.86 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे श्री महाकाल महालोक के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान इस प्रकार के निर्देश दिए.
अगले माह बड़ा मौका है, इसे भुनाएं :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्री महाकाल महालोक परियोजना दिनोंदिन लोकप्रिय होती जा रही है. इस लोकप्रियता में चार चांद लगाने एवं उज्जैन की छवि विश्वभर में लोकप्रिय करने का दुर्लभ अवसर जनवरी-2023 में आ रहा है. इस अवसर का लाभ लेकर हमें अमेरिका, इंगलैंड सहित अन्य यूरोपीय देशों में उज्जैन की छवि को लोकप्रिय करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2023 में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट एवं जी-20 देशों के सदस्यों की अध्यक्षता के कार्यक्रम को करने का अवसर मध्य प्रदेश को मिल रहा है. इस अवसर पर बड़ी तादाद में विदेशी डेलीगेट्स, देश के उद्योगपति व मीडिया के लोग इदौर के साथ ही श्री महाकाल महालोक आने के लिये इच्छुक हैं.
जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों से बात करें :सीएम ने कहा कि हमें उज्जैन की सेवा, समर्पण व यहां की अतिथि सत्कार की परंपरा को लेकर नई छवि का निर्माण करना है, जिससे लोग बाहर जाकर उज्जैन के बारे में सकारात्मक चर्चा करें और श्री महाकाल महालोक आने के लिये अन्य लोगों को प्रेरित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिये जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ वे स्वयं आकर चर्चा कर वातावरण बनाएंगे. बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि एक-एक कर द्वितीय चरण के अधिकांश कार्य जून-2023 में पूरे कर लिए जाएंगे.