मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CM शिवराज ने पोहा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों के साथ की बैठक

By

Published : Jan 5, 2021, 9:13 AM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोहा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों के साथ एक बैठक संपन्न की.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोहा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों के साथ एक बैठक संपन्न की. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें सीएम ने पोहा क्लस्टर के निवेशकों से चर्चा कर पोहा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह को बधाई दी. वहीं उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा कि 'पूरे मालवा के साथ प्रदेश और देश भर में प्रसिद्ध है पोहा.'

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, 'उज्जैन जिले में 'एक जिला, एक उत्पाद' के अंतर्गत पोहा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पोहा क्लस्टर हेतु संभावित निवेशकों के साथ बैठक संपन्न की गई है. इससे रोजगार के नए अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी. मैं इसके लिए जिला प्रशासन को बधाई देता हूं.'

सीएम शिवराज ट्वीट
जिले का पोहा देश भर में प्रसिद्ध है, क्योंकि सुबह नाश्ते के वक्त हर कोई अपनी शुरुआत पोहा-जलेबी के साथ करता है. यहां के उद्योग काफी समय से पोहा बनाने का कार्य करते आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details