उज्जैन।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल के माध्यम से दीनदयाल अंत्योदय रसोई के केंद्रों का शुभारंभ किया है. रसोई केंद्र फाजलपुरा रैनबसेरा, घास मंडी क्षेत्र रैनबसेरा और नृसिंह घाट पर स्थापित किए गए हैं.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीनदयाल रसोई योजना के लाभार्थी संतोष चावण्ड से भी चर्चा की. इस दौरान सीएम ने उनसे रसोई योजना के साथ भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली.