उज्जैन। शहर के सबसे बिजी चौराहा शहीद पार्क के सामने उस वक्त हंगामा मच गया, जब दुकान के मालिक और किराएदार के बीच किसी बात को लेकर भिंड़त हो गई. हेयर सैलून चलाने वाले सुरेश राठौर की मोनोपोली नाम से सैलून है, जो लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद थी.
सैलून संचालक की लैंड लार्ड से झड़प, थाने पहुंचा मामला - माधवनगर थाना
मकान मालिक और किराएदार के बीच किसी बात को लेकर भिंड़त हो गई. हेयर सैलून चलाने वाले सुरेश राठौर की मोनोपोली नाम से सैलून है, जो लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद थी.
करीब ढाई महीने से ज्यादा समय से दुकान बंद थी, जब शासन ने सैलून खोलने के आदेश दिया, तब किराएदार दुकान खोलने के लिए गया. जहां पहले से ही दुकान का मालिक शब्बीर अहमद और उसके परिवार वाले मौजूद थे, जिसने सुरेश को दुकान खोलने से मना कर दिया, जिसके चलते दोनों के बीच झड़प शुरु हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि आसपास मौजदू लोगों को उन्हें शांत करवाना पड़ा.
मामले की जानकारी माधवनगर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस थाने ले जाकर दोनों पक्षों का बयान दर्ज की. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.