मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन की एक मस्जिद पर विवाद, शिव मंदिर होने का दावा, हिंदू संगठनों का हनुमान चालीसा का पाठ करने का दावा, आसपास पुलिस बल तैनात - अब उज्जैन की एक मस्जिद पर विवाद

वारणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बीच उज्जैन के एक अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने दानी गेट स्थित बिना नींव की मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा किया है. अतुलेशानंद ने जल्द ही मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही है. चालीसा पाठ को लेकर अब प्रशासन सतर्क हो गया है. शहर का माहौल खराब नहीं हो, इसके लिए मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. (Claim of Hanuman Chalisa in a mosque) (Police force deployed around mosque) (Now a dispute over a mosque in Ujjain)

Now a dispute over a mosque in Ujjain
अब उज्जैन की एक मस्जिद पर विवाद

By

Published : May 13, 2022, 5:22 PM IST

Updated : May 13, 2022, 5:35 PM IST

उज्जैन। इस महीने के अंत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन आ रहे हैं. अगले माह जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल मंदिर दर्शन और सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इस बीच मस्जिद में मंदिर होने का मामला गरम होता जा रहा है. आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने कहा है कि दानी गेट स्थित बिना नींव की मस्जिद में शिव मंदिर और गणेश प्रतिमा है. उन्होंने नींव की मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ और ,सुंदरकाण्ड करने के दावा किया था. विवाद बड़ा रूप न ले, इसीलिए अब मस्जिद के आसपास क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

अब उज्जैन की एक मस्जिद पर विवाद

एक माह पर कोर्ट में पिटीशन दायर करेंगे :अतुलेशानंद ने कहा है कि एक माह की कोर्ट की छुट्टी पूरी होने के बाद पिटीशन दायर की जायेगी. जब तक हमें मंदिर होने के दावे की पुष्टि के लिए सबूत इकट्ठा करने का समय मिल गया है. कोर्ट में मंदिर के लिए हम पिटीशन दायर करेंगे और वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- ज्ञानवापी मस्जिद का सच सामने आना चाहिए, कुछ लोगों में बौखलाहट क्यों है

कलेक्टर-एसपी ने की महामंडलेश्वर से मुलाकात :इसी को देखते हुए उज्जैन के एसपी व कलेक्टर महामंडलेश्वर से मिलने पहुंचे. एसपी सत्येंद्र शुक्ल और कलेक्टर आशीष सिंह गुरुवार को उनसे मिलने पहुंचे. यहां दोनों ने महामंडलेश्वर से उनके कार्यक्रम के बारे में जाना. अतुलेशानंद ने एक महीने बाद हनुमान चालीसा का पाठ और कोर्ट में याचिका दाखिल करने की बात कही. इससे प्रशासन ने जरूर कुछ राहत की साँस ली है. (Claim of Hanuman Chalisa in a mosque) (Police force deployed around mosque) (Now a dispute over a mosque in Ujjain)

Last Updated : May 13, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details