उज्जैन। हर साल जनवरी माह में आने वाला मकर संक्रांति त्योहार लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसमें मुख्य तौर पर पतंग उड़ाने की परंपरा है, लेकिन पतंगबाजी के लिए चाइना मांझों का उपयोग किया जा रहा है. चाइना मांझे पर रोक लगने के बावजूद भी दुकानदार चोरी-छिपे इसकी बिक्री कर रहे है. वहीं कुछ दिनों पहले ही दो से तीन लोगों के गले काटने का मामला सामने आया था.
चाइना मांझे पर रोक लगाने के लिए महाकाल थाना पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में दो दुकानों के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां करीब 4 लाख रुपये का चाइना मांझा जब्त किया गया. साथ ही दुकान संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
दो गोदामों से चार लाख रुपए का चाइनीज मांझा जब्त - महाकाल थाना पुलिस
महाकाल थाना पुलिस ने चाइना मांझे की बिक्री करने वाले दो दुकानों के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें करीब 4 लाख रुपये का मांझा जब्त किया गया.
चायनीज मांझा जब्त
एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल के आदेश पर रात को पुलिस की तीन टीमें गठित की गई. टीम द्वारा तोपखाना क्षेत्र के दो दुकानों के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई. इनमें से दो जगह से करीब 4 लाख रुपये का मांझा जब्त किया गया.
Last Updated : Jan 5, 2021, 8:23 AM IST