मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तिल चतुर्थी आज: भगवान गणेश को लगेंगे छप्पन भोग, मंदिरों में श्रृंगार के बाद होगी महाआरती - Baba Mahakaleshwar Jyotirlinga

साल 2022 की तिल चतुर्थी आज है, आज भगवान गणेश की महाआरती की जाएगी, विशेष श्रृंगार किया जाएगा और गजानन को छप्पन भोग (Chhappan Bhog to Lord Ganesha on Til Chaturthi) लगाया जाएगा.

Til Chaturthi will be celebrated on Friday
शुक्रवार को मनेगी तिल चतुर्थी

By

Published : Jan 21, 2022, 5:30 AM IST

Updated : Jan 21, 2022, 6:12 AM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में तिल चतुर्थी का उत्सव 21 जनवरी शुक्रवार को मनाया जाएगा. शहर के गणेश मंदिरों में भगवान श्री गणेश का पूजन-अनुष्ठान कर आराधना की जाएगी. भगवान को तिल से बने पकवानों का भोग (Chhappan Bhog to Lord Ganesha on Til Chaturthi) लगाया जाएगा. गणेश मंदिरों में शुक्रवार को दिन भर भगवान के अद्भुत श्रंगार के दर्शन होंगे.

उज्जैन में जल सत्याग्रह के दौरान डूबी नूरी खान, समर्थकों ने बचाई जान, सरकार पर लगाया 600 करोड़ के घोटाले का आरोप

बड़े गणेश मंदिर का 115वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा

तिल चतुर्थी पर शुक्रवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर के पीछे बड़े गणेश मंदिर में इस बार 115वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. भगवान श्री गणेश को एक हजार अथर्वशीर्ष पाठ के साथ ही एक हजार कमल पुष्प, मोदक, लाल पुष्प, दुर्वा से अभिषेक किया जाएगा. भगवान बड़े गणेश को 2 हजार मोदक का महाभोग का लगाया जाएगा. रात्रि में 8.40 बजे चंद्र दर्शन के समय भगवान को लड्डूओं का महाभोग लगाकर आरती की जाएगी. चिंतामन मंदिर में प्रातः पंचामृत से अभिषेक होगा. घी, सिंदूर और चांदी-सोने के वर्क वाला चोला चढ़ाया जाएगा. भोग में लड्डू तथा तिल से बने छप्पन पकवानों का भोग अर्पित किया जाएगा.

छप्पन पकवानों का भोग लगाकर की जाएगी महाआरती

श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के पुजारी दिलीप उपाध्याय चम्मू गुरू ने बताया कि तिल चतुर्थी पर भगवान सिद्धिविनायक गणेश का सुबह 6 बजे अभिषेक पूजन होगा. इसके पश्चात भगवान को नए वस्त्र व चांदी के आभूषणों से दिव्य श्रंगार किया जाएगा. पर्व विशेष पर भगवान सिद्धिविनायक को तिल से बने छप्पन पकवानों का भोग लगाकर दोपहर एक बजे महाआरती की जाएगी.

Last Updated : Jan 21, 2022, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details