मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमानत पर चल रहे आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से की 7 लाख रुपए की ठगी - Fake job case Madhya Pradesh

उज्जैन के बडनगर मे ठगी के मामले मे जमानत पर रिहा आरोपी ने पुलिस की नौकरी दिलवाने के नाम पर युवती से 7 लाख रुपए ठग लिए.

Ujjain Fraud
उज्जैन फ्रॉड

By

Published : Jun 24, 2021, 10:55 PM IST

उज्जैन। फर्जी कमिश्नर बन लोगों से ठगी करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि ठगी का एक और मामला सामने आ गया. उज्जैन जिले के बड़नगर में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) की नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है. बताया जा रहा है कि ठगी के एक मामले में आरोपी जेल में 2 साल की सजा काट रहा था और फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ था. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

धोखाधड़ी: नौकरी के नाम पर युवती से 6 लाख की ठगी

युवती को दिए फर्जी नियुक्ति पत्र

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी ने युवती से पैसे लेने के बाद दो साल में उसे 5 अलग-अलग नियुक्ति पत्र भी पुलिस मुख्यालय भोपाल (Police Headquarters Bhopal) के नाम से जारी किए थे. इस दौरान आरोपी ने ज्वॉइनिंग के लिए युवती को अपने साथ चलने को कहा था. आरोपी ने युवती को पुलिस की वर्दी, बेल्ट, टोपी, टीशर्ट और अन्य सामान लाकर दिया था.

पहले से ही जमानत पर चल रहा है आरोपी

बता दें कि आरोपी पहले भी नकली पुलिस अधिकारी बनकर उगाही करने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में कोर्ट ने उसे दो साल की सजा सुनाई थी. फिलहाल आरोपी जमानत पर चल रहा था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details