भिंड।जब ग्रह राशि में परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों पर होता है. जब इस परिवर्तन से एक से अधिक ग्रह कुंडली में एक साथ होते हैं तो विशेष योग बनते हैं. इसके प्रभाव से राशियों का भाग्य परिवर्तन होने की संभावना बनती है. शनिवार यानी 22 अप्रैल को भी मेष राशि में एक साथ एक या दो नहीं बल्कि चार-चार ग्रह एक साथ होने जा रहे हैं. इन ग्रहों के एक साथ आने पर चतुर्ग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है. जिसके प्रभाव से राशि चक्र की चार राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
एक साथ एक समय पर एक भाव में बनेगा योग: राशि परिवर्तन के साथ मेष राशि में शनिवार को ग्रहों के राजा सूर्य और उनके साथ बुध, गुरु और राहु विराजमान होने वाले हैं. एक ही समय पर चारों ग्रहों का एक साथ मौजूद होना चार राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आएगा. इनके प्रभाव से मेष राशि के साथ ही मिथुन, कर्क और सिंह राशि के लिए शुभ परिस्थियां उत्पन्न होंगी. अब बात करें इन राशियों पर चतुर्ग्रही योग के प्रभाव की तो शुभ परिणाम राशिवार कुछ इस तरह के मिल सकते हैं.
मेष- चतुर्ग्रही योग का निर्माण मेष राशि में ही होने जा रहा है. यह योग इस राशि के प्रथम भाव यानि लग्न भाव में बनेगा. जिसके परिणाम स्वरूप जिन जातकों के विवाह का इंतजार है. उन्हें भी शादी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. पारिवारिक जीवन में खुशहाली बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी, वहीं चतुर्ग्रही योग के फलस्वरूप व्यापारी जातकों को कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है.
मिथुन- इस राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य, बुध, गुरु और राहु ग्रह ग्यारहवें भाव में एक साथ होने वाले हैं. इस चतुर्ग्रही योग के निर्माण से शुभ फल मिलेंगे और जातकों को आर्थिक लाभ होने के आसार रहेंगे. व्यापारी इस समयावधि में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं नौकरी करने वाले जातकों को भी पदोन्नति और आय वृद्धि मिल सकती है. इस राशि के जातकों को चारों ग्रहों के प्रभाव से नई प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के योग भी बन सकते हैं.