उज्जैन। एक महिला की चेन चुराने आए चैन स्नैचर आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गया. जहां लोगों ने आरोपी को जमकर धून दिया. मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र के आदित्य नगर का बताया जा रहा है. इस दौरान आरोपी का साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
उज्जैन:चैन स्नैचर चढ़ा हत्थे, लोगों ने जमकर धुना - acussed arrested
उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र के आदित्य नगर में चैन स्नैचर करने आए एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. चैन स्नैचर की पिटाई
आरोपी की पिटाई
जानकारी के मुताबिक इंदौर से आए राहुल यादव और छोटू यादव बाइक पर सवार होकर एक महिला की गले से चेन खींच रहे थे तभी वृद्ध महिला ने आरोपी को पकड़ लिया जिसके बाद वहां आसपास के लोग जमा हो गए आरोपी को पकड़कर पीटना शुरु कर दिया.
पुलिस आरोपी के साथी की तलाश कर रही है.