उज्जैन। जिले के लिए आज का दिन थोड़ा बेहतर रहा क्योंकि आज कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. दरअसल कोरोना संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में बढ़ रहे थे, लेकिन आज सिर्फ दो ही मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद अब शहर में कोरोना के अब तक कुल 237 मरीज हो गए हैं और मौत का आंकड़ा 45 ही है, लेकिन शहर से आज एक अच्छी खबर भी आयी की एक नर्स सहित कुल 2 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 96 हो गयी है. संक्रमित मरीजों का इलाज करते खुद संक्रमित हुई नर्स आज जब स्वस्थ होकर अपने घर पंहुची तो रहवासियों ने उसका जबदरस्त स्वागत किया.
उज्जैन में कोरोना के कहर को दखते हुए पब्लिक हेल्थ ऑल इण्डिया हाईजीन एन्ड पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का केंद्रीय दल उज्जैन पहुंचा. दरअसल उज्जैन में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर ये दल उज्जैन आया है और ये दल उज्जैन और इंदौर में कोरोना के रोकथाम खोजेगा.
वहीं जिले में लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों के बीच आज केंद्र सरकार ने पब्लिक हेल्थ ऑल इण्डिया हाईजीन एन्ड पब्लिक हेल्थ विभाग से दो सदस्यों के दल को उज्जैन भेजा है और ये दल उज्जैन में रुक कर ये पता करेगा कि महामारी को कैसे रोका जाए. इसकी रोकथाम और फैलाव के लिए क्या उपाए किए जाएं और साथ ही शहर में फैले संक्रमण को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा. इसके बाद ये दल इंदौर जाएगा और वहां भी संक्रमण के फैलाव और रोकथाम के उपाय खोजेगा.
देश भर में इस तरह की 20 टीम तैयार की गयी और सभी टीमें अलग अलग शहरों में जाकर कोरोना से रोकथाम के उपाय खोजेंगी. वहीं आज दो सदस्य दल ने उज्जैन सांसद के साथ जानकारी ली और पुराने शहर में जहां भी संक्रमण फैला है, वहां जाकर दल महामारी को रोकने के उपाए खोजेगा.
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया की केंद्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन कहा था की उज्जैन और इंदौर में टीम भेजी जाए और आज टीम आयी इसके बाद टीम ने आज से ही काम शुरू कर दिया है इसके बाद दल अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौपेंगा. इधर उज्जैन में फंसे 18 कश्मीरी छात्रों को आज अपने घर भेज दिया गया और इनमें से तीन नीमच के छात्र हैं.