उज्जैन। 21 जून को चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हिस्ट्रीशीटर रौनक गुर्जर ने अपने साथियों के साथ पुरानी रंजिश में मोंटू गुर्जर को गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
VIDEO: CCTV कैमरे में कैद हुई फायरिंग, दनादन चली गोलियां
बीते 21 जून को चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में फायरिंग करते हुए आरोपी कैद हुआ है. वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. बुधवार को घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें कुछ युवक खुलेआम फायरिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ बदमाशों ने मोंटू गुर्जर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जब मोंटू अपने बगीचे में घूम रहा था, तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद मोंटू के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ में सामने आया था कि पुरानी रंजिश के चलते ये घटना घटित हुई है. पुलिस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने बात कह रही है.