उज्जैन।बेखौफ आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बाबा महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का भीड़ में फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. एक ऐसा ही मामला बाबा महाकाल मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी का है. जहां एक शातिर आरोपी बड़े शातिर तरीके से एक श्रद्धालु की जेब में से मोबाइल चोरी कर रहा है. लेकिन अचानक श्रद्धालु अपनी जेब चेक करता है और चोर के पास से मोबाइल को वापस ले लेता है. इसके बाद श्रद्धालु चोर को एक चांटा मारता है इतने में चोर भागता नजर आ रहा है.
मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी फुटेज में नजर आई चोरी की वारदात
उज्जैन के महाकाल मंदिर क्षेत्र में मोबाइल चोर गैंग सक्रिय है. जिसका खुलासा एक सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देख सकते हैं कि श्रद्धालु मंदिर के बाहर एक दुकान पर सामान खरीद रहे हैं और उसी दौरान एक युवक श्रद्धालु के पास पहुंचता है और उसकी शर्ट की पॉकेट से मोबाइल मार लेता हैं श्रद्धालु को शंका होती है और वो युवक में जोरदार थप्पड़ जड़ देता है जिसके बाद आरोपी मौके पर भाग खड़ा होता है.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंधित है. इसके लिए मंदिर समिति ने बाकायदा एक लॉकर सुविधा दी गई है जिसमें श्रद्धालु अपने मोबाइल रख सकते हैं. वहीं चोरी की घटना से महाकाल थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.