उज्जैन।उज्जैन के बापू नगर में सोमवार देर रात दो बाइक में आग लगने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें मुंह पर कपड़ा बांधे युवक ने दो बाइकों में आग लगाई थी जिसके बाद वो फरार हो गया .
घर के बाहर खड़ी दो बाइकों में युवक ने लगाई आग, सीसीटीवी आया सामने - घटना का सीसीटीवी आया सामने
उज्जैन के बापू नगर में घर के बाहर खड़ी दो बाइकों में आग लगाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मामले में अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
अज्ञात बदमाशों ने 20 जुलाई की रात बापू नगर में रहने वाले पवन सिंह लोधी के घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी. आग की लपटें देख जब परिवार बाहर आया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक दोनों बाइक जलकर खाक हो चुकी थीं.
परिवारवालों का आरोप है कि किसी शरारती तत्व ने पवन लोधी के भाई और भतीजे की बाइक में आग लगाई. घटना का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें एक युवक देर रात को बाइक के पास आया और पेट्रोल नली खोलने के बाद जेब से माचिस निकालकर आग लगाते ही भाग जाता है. फिलहाल पूरे मामले में अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की गई है.