उज्जैन। महिदपुर के पोस्ट ऑफिस (Mahidpur Post Office) में 20 लाख से ज्यादा के गबन के मामले में CBI ने छापेमारी की है. CBI टीम ने आरोपी रशीद खान के उज्जैन स्थित घर पर छापेमारी की है. उज्जैन पहुंची CBI की 4 सदस्यों वाली टीम ने रशीद के रॉयल रतन कॉलोनी स्थिति घर पर छापा मारा और दस्तावेजों की जांच की. बताया जा रहा है कि टीम यहां से कई दस्तावेज अपने साथ ले गई है.
क्या है पूरा मामला ?
- उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के अंबेडकर चौक स्थित पोस्ट ऑफिस से जुड़ा मामला
- आरोपी रशीद खान महिदपुर पोस्ट ऑफिस में डाक सहायक अधिकारी के पद पर पदस्थ था
- आरोपी लोगों के आरडी अकाउंट में जमा करने के लिए पैसे लेता था, लेकिन जमा नहीं करता था
- कुछ लोगों ने जब अपने अकाउंट क्लोज किए, तो अकाउंट में तय राशि नहीं मिलने पर शिकायत की
- शिकायत में सामने आया की रशीद खान लोगों से पैसे लेकर अकाउंट में जमा नहीं करवाता था
- महिदपुर थाने में धोखाधड़ी की पहली FIR दर्ज की गई थी, बाद में CBI मामले की जांच करने लगी
- इस मामले में आरोपी रशीद खान पर 20 लाख 43 हजार रुपए के गबन का आरोप है
पिता की मृत्यु के बाद लगी थी अनुकंपा नियुक्ति
साल 2009 में रशीद के पिता की मृत्यु हो गई थी. पिता की मौत के बाद रशीद को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. इस दौरान रशीद को महिदपुर में पोस्टिंग मिली. कुछ ही सालों में रशीद ने यहां लोगों से जान पहचान बढ़ाकर उनका विश्वास जीत लिया. आरोप है कि रशीद लोगों से उनके आरडी अकाउंट में जमा करवाने के लिए राशि लेता था और उसे अपने पास रख लेता था. जब इस मामले का खुलासा हुआ, तब तक आरोपी 20 लाख 43 हजार रुपए का गबन कर चुका था. इस मामले में पुलिस आरोपी रशीद खान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.