उज्जैन। CBI ने रिश्वत लेने के मामले में EPFO ऑफिस में प्रवर्तन अधिकारी पद पर पदस्थ श्यामलाल अखंड को गिरफ्तार किया है. महाकाल वाणिज्य स्थित श्यामलाल के घर पर सीबीआई के 12 से अधिक अधिकारियों छापा मारा कार्रवाई करने बाद गिरफ्तार किया है.
EPFO अधिकारी पर CBI की कार्रवाई, घर पर छापा मारकर किया अरेस्ट - रिश्वत लेने का मामला
CBI ने रिश्वत लेने के मामले में EPFO ऑफिस में प्रवर्तन अधिकारी पद पर पदस्थ श्यामलाल अखंड को गिरफ्तार किया है.
EPFO अधिकारी पर CBI की कार्रवाई
CBI की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आसपास के लोगों की माने तो यह छापा रात भर चला और सुबह होते ही श्यामलाल अखंड को सीबीआई के अधिकारी को साथ लेकर चले गए. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि श्यामलाल अखंड ने किसे और कितने की रिश्वत मांगी थी. फिलहाल ना तो अभी तक कोई फरियादी सामने आया है ना ही CBI ने इस मामले में जानकारी दी है.