मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंहस्थ टंकी घोटाले की शिकायत के बाद बीजेपी सांसद जीएस डामोर के खिलाफ EOW में प्राथमिकी दर्ज - ujjain news

मध्यप्रदेश के रतलाम से बीजेपी सांसद जीएस डामोर के खिलाफ EOW जांच शुरू कर सकती है, उनके खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

case-registered-against-bjp-mla-gs-damor
जीएस डामोर के खिलाफ EOW में प्राथमिकी दर्ज

By

Published : Dec 4, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 12:21 PM IST

उज्जैन। बीजेपी सांसद और पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जीएस डामोर के खिलाफ EOW ने टंकी खरीदी मामले में प्राथमिकी जांच दर्ज कर ली है. सांसद पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए सिंहस्थ के दौरान पानी की टंकियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ी की है.

जीएस डामोर के खिलाफ EOW में प्राथमिकी दर्ज
रतलाम से बीजेपी सांसद जीएस डामोर के खिलाफ सिंहस्थ के दौरान टंकी खरीदी मामले में EOW ने प्राथमिकी जांच दर्ज कर ली है. सितंबर महीने में एक कांट्रेक्टर आत्मजीत सलूजा ने इसको लेकर EOW से शिकायत की थी. शिकायत में आरोप लगाए गए थे कि जीएस डामोर ने इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए पानी की टंकियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ियां की हैं. वहीं ईओडब्ल्यू एसपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि प्राथमिक जांच शुरु कर दी गई है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोप लगाए गए हैं कि करीब 12 करोड़ रुपए की टंकी खरीदी में तीन बार टेंडर किए गए. टंकियों की कीमतें भी बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई, जबकि बाजार में कम दामों में टंकियां उपलब्ध थीं, फिलहाल EOW की टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. माना जा रहा है कि जांच के बाद जल्द ही टंकी खरीदी मामले में एफआईआर दर्ज की जा सकती है.बता दें कि सिंहस्थ 2016 में हुई गड़बड़ियां और घोटालों को लेकर EOW के पास अलग-अलग कई शिकायतें पहुंची हैं, इनमें से एक शिकायत टंकी खरीदी को लेकर भी थी, जिसमें रतलाम सांसद जीएस डामोर पर आर्थिक अनियमितता करने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि शिकायत की जांच में आर्थिक गड़बड़ियों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद ही EOW ने प्राथमिक जांच दर्ज की है.
Last Updated : Dec 4, 2019, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details