मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन के महिदपुर कांग्रेस विधायक पर केस दर्ज, काउंटिंग के दौरान किया था नियमों का उल्लंघन, जानें पूरा मामला - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

Case Register Against Congress MLA Dinesh Jain: उज्जैन के महिदपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक पर मामला दर्ज किया गया है. उन पर काउंटिंग के दौरान शासकीय कार्यों में बाधा डालने का आरोप है. आइए जानते हैं, पूरा मामला.

Congress MLA Dinesh Jain
कांग्रेस विधायक दिनेश जैन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 5:29 PM IST

उज्जैन। महिदपुर से तीन बार के विधायक बहादुर सिंह चौहान को हराकर कांग्रेस पार्टी के दिनेश जैन ने 290 वोटों से जीत हासिल की. इसी दौरान काउंटिंग स्थल पर बहादुर सिंह चौहान और दिनेश जैन में विवाद हो गया. अब इसका फोटो- वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब इस पूरे मामले में नवनिर्वाचित कांग्रेस के विधायक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

दरअसल, उज्जैन के नानाखेड़ा थाने में वोटिंग के दिन सहायक रिटर्निंग अधिकारी नवीन चन्द्र कुम्भकार ने थाने में आवेदन दिया था. इसमें विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन बोस की तरफ से शांति व्यवस्था भंग करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी.

जानें पूरा घटनाक्रम: पूरा विवाद काउंटिंग के दौरान शासकीय कार्यों में बाधा डालने को लेकर है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इंजीनियर कॉलेज के अन्दर मतगणना कक्ष क्रमांक NG-01 में महिदपुर विधानसभा 213 के 19 वे राउंड की काउंटिंग के दौरान एक घटनाक्रम हुआ. यहां दोपहर के लगभग 15.40 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बहादुरसिंह चौहान की तरफ से रिकाउंटिंग के लिए आवेदन रिटर्निंग अधिकारी ब्रजेश सक्सेना को दिया था.

उसी दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश जैन की तरफ से आवेदन छीन लिया गया. इसके बाद उसे फाड़कर फेंक दिया गया. इसके बाद पूरे काउंटिंग स्थल पर माहौल गरमा गया. घटना के समय मौके पर रिटर्निंग अधिकारी ब्रजेश सक्सेना, राजस्व निरीक्षक कोमल चारेल सहायक रिटर्निंग अधिकारी संतुष्टि पाल मौजूद थे. ब्रजेश सक्सेना ने अधिकारियों को तत्काल घटना के बारे में सूचित किया. पूरे घटनाक्रम का CCTV पुलिस को आवदेन के साथ सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details