उज्जैन। महिदपुर से तीन बार के विधायक बहादुर सिंह चौहान को हराकर कांग्रेस पार्टी के दिनेश जैन ने 290 वोटों से जीत हासिल की. इसी दौरान काउंटिंग स्थल पर बहादुर सिंह चौहान और दिनेश जैन में विवाद हो गया. अब इसका फोटो- वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब इस पूरे मामले में नवनिर्वाचित कांग्रेस के विधायक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
दरअसल, उज्जैन के नानाखेड़ा थाने में वोटिंग के दिन सहायक रिटर्निंग अधिकारी नवीन चन्द्र कुम्भकार ने थाने में आवेदन दिया था. इसमें विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश जैन बोस की तरफ से शांति व्यवस्था भंग करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी.
जानें पूरा घटनाक्रम: पूरा विवाद काउंटिंग के दौरान शासकीय कार्यों में बाधा डालने को लेकर है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इंजीनियर कॉलेज के अन्दर मतगणना कक्ष क्रमांक NG-01 में महिदपुर विधानसभा 213 के 19 वे राउंड की काउंटिंग के दौरान एक घटनाक्रम हुआ. यहां दोपहर के लगभग 15.40 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बहादुरसिंह चौहान की तरफ से रिकाउंटिंग के लिए आवेदन रिटर्निंग अधिकारी ब्रजेश सक्सेना को दिया था.